Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShraddha Kapoor opens up on Stree 2 success She inspiration from her father stories That not take anything for granted

'स्त्री 2' की सफलता पर बोलीं श्रद्धा कपूर, कहा- पिता की कहानियां याद दिलाती हैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए

  • मूवी में श्रद्धा और राजकुमार राव की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। कमाई के मामले में स्त्री 2 ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया और ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 05:49 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मूवी में श्रद्धा और राजकुमार राव की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। कमाई के मामले में स्त्री 2 ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया और ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी। हाल ही में श्रद्धा ने बताया कि पिता की कहानियों से उन्हें क्या सीख मिली।

श्रद्धा ने बताया क्या है उनके लिए असली सफलता

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में फेमिना के लिए एक कवर स्टोरी में हिस्सा लिया। इस दौरान बातचीत में जब एक्ट्रेस ने सफलता के बारे में बात की और बताया कि उनके हिसाब से सफलता का असली मतलब क्या है? उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सफलता पारंपरिक तरीकों से परिभाषित नहीं होती है। इस समय, जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो इसका मतलब है स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना, अपने परिवार के साथ पलों को संजोना और सार्थक रिश्तों को बढ़ावा देना। मेरे लिए, सच्ची सफलता का मतलब है अपनों का नजदीक होना, आरामदायक नींद का आनंद लेना, अपने काम में आगे बढ़ना, जीवन को बैलेंस करना और मानसिक रूप से शांत रहना।'

किसी भी चीज को हल्के में न लें

श्रद्धा ने आगे कहा, 'ये देखना मेरे लिए वाकई में आश्चर्यजनक है कि मेरे पिता और आंटी अभी भी अपना सब कुछ दे रहे हैं और वे कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होते। ये ही बात मेरे लिए प्रेरणादायक है। मेरे पिता की कहानियां मुझे याद दिलाती हैं कि किसी भी चीज को हल्के में न लें। यही बात मुझे जमीन से जुड़े रहने में मदद करती है।' बता दें कि हाल ही में, श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें