Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShraddha Kapoor Got Irritated on Personal Life Question Gives Befitted Reply

पर्सनल सवाल पर भड़क गईं श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन से जुड़ी बात पर दिया यह जवाब

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से जब एक इवेंट में उसकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस नाराज हो गईं। सुनिए निजी जिंदगी को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या था श्रद्धा कपूर का जवाब।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने स्वीट नेचर के लिए जाने जाती हैं। एक्ट्रेस का डाउन टू अर्थ स्वभाव करोड़ों फैंस का दिल जीत लेता है, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वह अपना धैर्य खो बैठीं जब एक पत्रकार ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछ लिया। अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट रहने वाली श्रद्धा कपूर ने हाल ही में रिलेशनशिप के सवाल पर थोड़ा हिंट दिया था। लेकिन जब एक इवेंट में उनसे उनके रिश्ते को लेकर कन्फर्मेशन मांगा गया तो एक्ट्रेस नाराज हो गईं।

इस पर्सनल सवाल पर चिढ़ गईं श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। श्रद्धा कपूर के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया, "हमने कार्तिक आर्यन से पूछा था कि वो किस एक्ट्रेस को डेट करना चाहेंगे, और आपका नाम चार ऑप्शन्स में से एक था। लेकिन कार्तिक ने कहा कि ये चारों किसी ना किसी को डेट कर रही हैं या फिर किसी दूसरे को... उन्होंने थोड़ा इशारा दिया था। क्या वहा सही थे?" श्रद्धा कपूर इस सवाल पर चिढ़ गईं और कहा, "ओके। तो उन्होंने वो कहा जो उन्हें कहना था। क्या आपके पास मेरे लिए यहां कोई सवाल है?"

यूं शुरू हुए थे श्रद्धा की लव लाइफ के गॉसिप

श्रद्धा कपूर अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने कॉस्मोपॉलिटियन के साथ बातचीत कहा, "मुझे अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है और उसके साथ फिल्में देखना, डिनर पर जाना या फिर ट्रेवल करना पसंद है।" गॉसिप गलियारों की बात करें तो श्रद्धा कपूर को पिछले दिनों उनके कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोडी के साथ स्पॉट किया गया था। कहा जाता है कि दोनों साथ में डेट पर भी गए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म 'स्त्री-2' में काम करती नजर आई थीं।

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का इंतजार?

फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया था और उनके साथ पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आए थे। श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है लेकिन खबर है कि वह ऋषि कपूर की फिल्म 'कृष-4' में काम करती नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें