कैंसर से मानसिक रूप से नहीं लड़ पाए थे इरफान, शूजित बोले, बीमारी के बाद अक्सर बात होती थी
- शूजित सरकार ने कैंसर पेशेंट पर फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक बनाई तो उनके दिमाग में इरफान खान भी थे। उन्होंने बताया कि वह अपनी बीमार को मैंटली हैंडल नहीं कर पाए जबकि दोस्त अर्जुन ने ऐसा किया।
शूजित सरकार की मूवी आई वॉन्ट टु टॉक एक कैंसर पेशेंट की सकारात्मक सोच को हाइलाइट करती है। यह फिल्म शूजित के दोस्त की असली जिंदगी पर आधारित है। शूजित ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बहाने इरफान खान को याद किया। उन्होंने बताया कि इरफान अपने कैंसर से मानसिक रूप से नहीं लड़ पाए थे। वहीं दोस्त ने मन मजबूत करके अपनी जर्नी आसान बनाई।
मेरे दोस्त ने हार नहीं मानी
शूजित ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया, 'मेरे एक दोस्त के सामने यह सिचुएशन आई लेकिन इससे वह टूटा नहीं। जब इरफान को कैंसर हुआ तो मैं अक्सर उनसे बात करता था। हालांकि वह मेंटली इससे नहीं लड़ सके। दूसरी तरफ मेरे दोस्त ने हार नहीं मानी। मैंने इरफान के गुजरने के बाद यह फिल्म उन लोगों के लिए बनाने का फैसला लिया जो इस स्थिति में मानसिक तौर पर संघर्ष करते हैं। यह खासतौर पर इरफान के लिए नहीं है लेकिन सबके बारे में है जो मेंटल हेल्थ चैलेंज फेस करते हैं।'
बाबिल पर है फोकस
शूजित बोले, 'मैंने इरफान के बारे में काफी बात कर चुका लेकिन अब मेरा फोकस बाबिल पर है। मैं उसे गाइड करने, कॉन्फिडेंस देने और सपोर्ट करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं।' बता दें कि शूजित के दोस्त अर्जुन को डॉक्टर ने कैंसर का पता चलने के बाद 100 दिन का समय दिया था। लेकिन उन्होंने मन में ठाना कि वह 10 हजार से ज्यादा दिनों तक जिएंगे। अर्जुन ने खुद को जो डेट दी थी वो 5 फरवरी 2024 थी। इत्तेफाक से अभिषेक बच्चन का जन्मदिन भी इसी तारीख को होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।