शोले में एक सीन शूट करने में लगे थे 23 दिन, रमेश सिप्पी ने AI पर की बात; इंसानी दिमाग को...
- शोले बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है साथ ही, उन्होंने बताया कि एआई का फिल्म मेकिंग पर कैसा असर होगा।
साल 1975 में फिल्म शोले रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी दर्शकों को पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। अब फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया। साथ ही, उन्होंने फिल्म मेकिंग में एआई की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एआई कभी इंसानी दिमाग को रिप्लेस नहीं कर सकता है।
शोले का एक सीन 23 दिन में हुआ था शूट
बातचीत के दौरान रमेश सिप्पी ने उस वक्त को याद किया जब वो शोले बना रहे थे। उन्होंने कहा, "सीखने का कोई अंत नहीं है। हम हमेशा अपना पूरा प्रयास करते हैं, कास्ट से लेकर क्रू तक सभी लोग हर स्टेप का हिस्सा होते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "शोले का एक सीन शूट करने में उन्हें 23 दिन लगे थे। हमें नहीं लगता कि ऐसी कोई दूसरी फिल्म है जिसका भारत पर शोले सा सांस्कृतिक और सिनेमाई प्रभाव रहा हो।"
AI पर क्या बोले रमेश सिप्पी
इसके बाद, रमेश सिप्पी ने फिल्म मेकिंग में एआई के प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "AI कभी भी इंसानी दिमाग की जगह नहीं ले सकता है। वो केवल क्रिएटिविटी बढ़ा सकता है, और जरूरी है कि सही निर्णय लेने के लिए दिमाग का इस्तेमाल किया जाए।"
रमेश सिप्पी के काम की बात करें तो उन्होंने पिछले चार साल में कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। रमेश सिप्पी ने आखिरी फिल्म जो डायरेक्ट की थी उसका नाम था शिमला मिर्ची। फिल्म साल 2020 में आई थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह, राजकुमार राव, कंवलजीत सिंह, शक्ति कपूर, धर्मेंद्र और किरण जुनेजा जैसे कलाकार नजर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।