Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShocked that Taimur took Saif Ali Khan to the hospital said former nanny Lalita D Silva

‘यह अकल्पनीय है’, हमले के बाद सैफ को अकेले अस्पताल लेकर गए थे तैमूर, ये सुनकर दंग रह गईं एक्स नैनी

  • तैमूर (सैफ और करीना के बड़े बेटे) की एक्स नैनी ने इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि अकेले तैमूर अपने अब्बा को हॉस्पिटल लेकर गए थे तब वह दंग रह गई थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
‘यह अकल्पनीय है’, हमले के बाद सैफ को अकेले अस्पताल लेकर गए थे तैमूर, ये सुनकर दंग रह गईं एक्स नैनी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब पहले से बेहतर हैं। जब हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था तब उनका आठ साल का बेटा तैमूर उन्हें अस्पताल लेकर गया था। डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ये बात बताई तब हर कोई दंग रह गया। तैमूर की एक्स नैनी ललिता डिसिल्वा को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ।

‘मेरी दोस्त लीलावती में काम करती है, उसने बताया कि…’

ललिता डिसिल्वा ने इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक दोस्त लीलावती हॉस्पिटल में काम करती है। उन्होंने ही उन्हें बताया कि उस रात सैफ के साथ सिर्फ तैमूर आए थे। बाद में डॉक्टर्स ने भी इस बात की पुष्टि की। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सैफ और तैमूर के साथ उनके साथ स्टाफ के एक सदस्य भी थे, लेकिन वे दोनों अकेले थे।

‘मैं दंग रह गई थी’

ललिता डिसिल्वा बोलीं, “तैमूर अकेले अपने अब्बा को हॉस्पिटल लेकर गए थे। जब मुझे ये बात पता चली थी तब मैं दंग रह गई थी। इतनी छोटी-सी उम्र में, वो बच्चा इतना स्ट्रॉन्ग है, यह अकल्पनीय है।”

ललिता ने की सैफ की तारीफ

ललिता ने सैफ की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “वह (सैफ) शेर की तरह हैं। वह एक नवाब हैं आखिरकार…। मैं सैफ सर की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। तैमूर अपने अब्बा की ही तरह स्ट्रॉन्ग है। करीना मैडम भी बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी हैं। बहुत डिसिप्लिन वाली हैं।”

तैमूर के कमरे में लगा हुआ था कैमरा?

इंटरव्यू के दौरान जब ललिता से पूछा गया कि क्या सैफ के घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे? तब उन्होंने बताया कि जब वे तैमूर की नैनी थीं तब तैमूर के कमरे के अंदर कैमरे थे। हालांकि, अभी वे लगे हुए हैं या नहीं, काम कर रहे हैं या नहीं, इस बात का उन्हें आइडिया नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें