Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shetty Still Get Trolled Raj Kundra says People Call Her Wife of Porn King

शिल्पा शेट्टी को आज भी 'पोर्न किंग की बीवी' कहते हैं लोग, राज कुंद्रा बोले- नहीं चाहता बच्चे यह सब पढ़ें

Shilpa Shetty Kundra and Raj Kundra Controversy: राज कुंद्रा ने बताया कि क्या पोर्न फिल्म वाले केस के बाद उनका और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का रिश्ता प्रभावित हुआ है? राज ने कहा कि उनकी जिंदगी में यह सब हुआ क्योंकि वह एक सेलेब्रिटी के पति हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा को साल 2021 में पोर्न फिल्में बनानें और फिर एक मोबाइल एप्लिकेशन पर उन्हें रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने इस घटना का उनके परिवार पर असर बताया है और इस बारे में भी बात की है कि कैसे जमानत मिल जाने के बावजूद भी आज उन्हें 'पोर्न किंग' कहकर पुकारा जाता है। राज कुंद्रा मानते हैं कि उनके मामले को इतना अटेंशन सिर्फ इसलिए दिया गया क्योंकि वो एक सेलेब्रिटी एक्ट्रेस के पति हैं।

'इस सबका खामियाजा शिल्पा शेट्टी को भुगतना पड़ा'

राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया, "यह सब हुआ क्योंकि मेरी शादी एक सेलेब्रिटी के साथ हुई है। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मुझे नहीं लगता है कि इसका आधा भी नुकसान होता। मुझे नहीं लगता है कि वो मुझे निशाना बना रहे थे, बल्कि मेरी पत्नी और बच्चों के पीछे थे। यह बहुत गलत है कि शिल्पा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आपने मुझे निशाना बनाया ठीक है, लेकिन वो बिना मतलब इसमें पिसी।"

आज भी इंस्टा पर 'पोर्न किंग की बीवी' लिखते हैं लोग

लगातार ट्रोल किए जाने के बारे में राज कुंद्रा ने कहा कि वो ट्रोल्स के कमेंट डिलीट करके उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। उन्होंने कहा, "इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी पत्नी और बच्चे ऐसी चीजें पढ़ें। आज भी अगर शिल्पा वैलेंटाइन पर कोई पोस्ट करती है तो ट्रोल उस पर लिखना शुरू कर देते हैं कि 'पोर्न किंग की बीवी' है। उन्हें सच पता नहीं है। वो तो न्यायपालिका को भी वक्त देने के लिए इंतजार नहीं कर रहे हैं कि वो अपना फैसला सुना दे।

क्या केस से प्रभावित हुआ शिल्पा और राज का रिश्ता?

क्या इस तरह की ट्रोलिंग ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता प्रभावित किया है? इस सवाल के जवाब पर बिजनेसमैन ने कहा, "अगर कोई उसके बारे में मुझसे कुछ कहे तो मुझे पता है कि बात पर कहां तक यकीन किया जा सकता है। जब उसने इस केस के बारे में सुना तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ी और बोली- यह सब सच नहीं है। अगर आप किसी घर में एक ही छत के नीचे रह रहे हैं और किसी एक की जिंदगी में पोर्न जैसी कोई चीज शामिल है, तो आपको पता चल जाएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें