Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shetty Restaurant Bastian faces security concerns after Rs 80 lakh luxurious BMW Z4 stolen from parking Report

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' में खाना खाने आए कस्टमर को लगा 80 लाख चूना, पार्किंग से चोरी हुई BMW कार

  • शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक BMW Z4 कार चोरी हो गई है। इस काम की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस कार को पार्किंग में लगाने के सिर्फ एक ही मिनट के बाद चोरी कर लिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक BMW Z4 कार चोरी हो गई है। इस कार की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस कार को पार्किंग में लगाने के कुछ ही घंटों के बाद चोरी कर लिया गया था। ये कार बिजनेसमैन रुहान खान की थी। फिलहाल कार के मालिक ने इस चोरी को लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

CCTV में कैद हुई चोरी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन रुहान रविवार यानी 27 अक्तूबर की रात को बास्टियन क्लब पहुंचे थे। रुहान इस रेस्टोरेंट में अकेले नहीं, बल्कि उनके कुछ दोस्त भी गए थे। रुहान ने अपनी कार की चाबियां वैलेट को देने के बाद, उन्होंने रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों ने वहां खाना खाया। इसके बाद जब वह सुबह 4 बजे के आसपास बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि उनकी BMW Z4 कार वहां से गायब है। CCTV फुटेज के मुताबिक, रुहान ने अपनी कार को वैले पार्किंग के लिए, जिसे स्टाफ ने बेसमेंट में पार्क कर दिया उसके बाद दो लोगों ने उस कार को हैकिंग करके खोला और चोरी करके ले गए। रुहान ने अपनी काम चोरी होने के बाद शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस इस पूरी मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

बता दें कि शिल्पा शेट्टी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर शिल्पा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें