Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shetty Gets Angry On Paps when She Visits Govinda At Mumbai Hospital After Gun Shooting Incident Video

गोविंदा से अस्पताल मिलने पहुंची शिल्पा शेट्टी ने लगाई पैपराजी को फटकार, गुस्से में कहा- 'ये भी कोई जगह है क्या?'

  • गोविंदा को 1 अक्टूबर यानी मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब उनकी बंदूक से गोली चल गई और उनके घुटने में गोली लग गई। रिपोर्ट की मानें तो घटना के समय अभिनेता अपनी लाइसेंसी बंदूक चेक कर रहे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, गोविंदा अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गोविंदा का परिवार इस वक्त उनका खास ख्याल रख रहा है। बॉलीवुड सितारे भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में गोविंदा की साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस और उनकी  खास दोस्त शिल्पा शेट्टी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची। लेकिन अचानक उन्हें पैपराजी पर गुस्सा गुस्सा आ गया। इस दौरान का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गोविंदा से मिलने पहुंची शिल्पा को आया पैपराजी पर गुस्सा

दरअसल, शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शिल्पा, गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचती हैं। शिल्पा जब अपनी गाड़ी से उतरकर अंदर जाती हैं, तब पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और अंदर जाने का रास्ता नहीं देते हैं। इस पर एक्ट्रेस को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं, "ये भी कोई जगह है क्या?" ये कहते हुए शिल्पा हॉस्पिटल के अंदर चली जाती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ था। इस ड्रेस में शिल्पा काफी प्यारी लग रही थीं।

शुक्रवार को अस्पताल से होगी छुट्टी

आपको बता दें कि गोविंदा को 1 अक्टूबर यानी मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब उनकी बंदूक से गोली चल गई और उनके घुटने में गोली लग गई। रिपोर्ट की मानें तो घटना के समय अभिनेता अपनी लाइसेंसी बंदूक चेक कर रहे थे। सर्जरी के बाद उनके पैर से 9 एमएम की गोली निकाली गई, लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अब गोविंदा पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने मीडिया को बताया कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें