Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shetty binge time celebrated Easter Sunday actress reaction is funny

शिल्पा शेट्टी का बिंज टाइम, ईस्टर संडे पर खाया अतरंगी खाना; एक्ट्रेस का रिएक्शन है फनी

शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ ईस्टर संडे सेलिब्रेट किया। वह अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन पहुंची थीं जहां उन्होंने अतरंगी खानों का लुत्फ लिया।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 31 March 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शेट्टी फिटनेस पर जमकर मेहनत करती हैं। वह अपने फैशनसेंस, फिल्मों और वेब सीरीज तक से सुर्खियों में हैं। शिल्पा वर्कआउट और योगा तो खूब करती हैं लेकिन वह फूडी भी उतनी ही हैं। कई बार वह संडे बिंज का वीडियो शेयर करती हैं जो काफी मजेदार होता है। इस दौरान वह ललीज पकवानों का लुत्फ उठाती हैं। ईस्टर संडे के मौके पर शिल्पा ने स्वादिष्ट खाने को एंजॉय किया। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

परिवार के साथ किया एंजॉय

शिल्पा ने ईस्टर संडे को परिवार के साथ स्वादिष्ट मिठाइयां खाईं। वीडियो में उनके सामने अलग-अलग व्यंजन परोसे जा रहे हैं जिन्हें देखकर वह काफी प्रभावित होती हैं। वह खुद को रोक नहीं पातीं और आखिर में केक खाती हैं। इस विशेष दिन पर वह मुंबई में अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन में पहुंची थीं। शिल्पा आखिर में कहती हैं, 'हैप्पी ईस्टर संडे बिंज, लाइफ को एंजॉय करो, स्वस्थ रहो, मस्त रहो।' उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, ‘हैप्पी ईस्टर।’

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में किया काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल जनवरी में रिलीज हुई। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय थे। अन्य कलाकारों में निकितिन धीर, श्वेता तिवारी, ईशा तलवार, शरद केलकर, करणवीर मल्होत्रा ​​​​भी थे। 7 एपिसोड वाली कॉप-ड्रामा सीरीज को रोहित शेट्टी, सुशवंत प्रकाश और स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें