Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShekhar Suman Wants To Take Interview Of Pm Narendra Modi Despite Facing Criticism He Has Not Given Up

पीएम मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं शेखर सुमन, बोले- 10 सालों में देश की तकदीर बदलना पॉसिबल नहीं, एक अकेला विपक्ष को...

शेखर सुमन का कहना है कि वह अपना पॉपुलर शो मूवर्स और शेखर्स को वापस लेकर आना चाहते हैं और इसमें पीएम मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 May 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर छाए हुए हैं। सीरीज में भले ही शेखर का रोल कम था, लेकिन फिर भी उनका किरदार छाया हुआ है। शेखर इस सीरीज को लेकर कई इंटरव्यूज दे रहे हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि शेखर अब अपने आइकॉनिक शो मूवर्स और शेखर्स को वापस लेकर आना चाहते हैं। यह शो काफी हिट था और इसमें कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आए थे।

पीएम मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते शेखर

वहीं नए सीजन के लिए शेखर सुमन पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं। पिंकविला से बात करते हुए शेखर ने कहा कि उनकी पूरी नजर है मोदी साहब पर और वह उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं। वो इंटरव्यू काफी अलग होगा। उनका कहना है अगर वह पीएम मोदी का इंटरव्यू लेते हैं तो वो यादगार इंटरव्यू रहेगा और पीएम का भी बेस्ट इंटरव्यू होगा।

शेखर का कहना है कि पीएम मोदी की पर्सनैलिटी के कई लेयर्स हैं और उनकी जर्नी में काफी स्ट्रेस है। उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी वह हर तूफान से लड़ते हैं।

पीएम की तारीफ

शेखर ने आगे कहा, 'किसी की आलोचना करना बहुत आसान है। एक अकेला इंसान पूरे अपोजिशन को झेलते हुए, आलोचना को झेलते हुए, 150 करोड़ लोगों के अलग अलग सोच, जरूरतों को संभालते हुए आगे बढ़ाना आसान नहीं है। देश की किस्मत को 10 साल में बदलना संभव नहीं है, इसमें समय और एक युग लगता है। कम से कम उन्होंने शुरुआत की और चीजें हो रही हैं।'

हीरामंडी सीन

बता दें कि इसी इंटरव्यू के दौरान शेखर ने बताया कि वह पहले अपनी पत्नी को नहीं बता पाए थे कि उन्हें हीरामंडी में ओरल सेक्स सीन देना है। उन्होंने कहा मुझे समझ नहीं आया कि मैं उन्हें क्या बताऊं कि मैं क्या शूट करके आया हूं। मैंने उन्हें कहा कि जब सीरीज रिलीज हो जाएगी तो तब फाइनल प्रोडक्ट देखना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें