Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShekhar Suman Says He Will Opt Out Of Bjp If Unable To Fulfill His Goal

छोड़ दूंगा बीजेपी अगर मैं...इलेक्शन के दौरान हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन के आखिर क्यों बदले बोल

शेखर सुमन कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। उनका कहना है कि जिस दिन राम लला अयोध्या आए थे तब ही उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने का सोच लिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 06:36 AM
share Share

शेखर सुमन कुछ दिनों पहले ही बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं और तबसे चुनाव कैंपेन में बिजी हैं। वैसे इससे पहले शेखर 2009 में कांग्रेस के लिए पटना साहिब से लड़े थे, लेकिन बीजेपी कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा से हार गए थे। 3 साल बाद फिर शेखर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब इस बार वह बीजेपी से तो जुड़ गए हैं, लेकिन उनका फिलहाल पूरी तरह से राजनेता बनने का कोई प्लान नहीं है और ना ही वह इसके लिए एक्टिंग को छोड़ेंगे।

फुल टाइम राजनेता नहीं बनना

न्यूज 18 से बात करते हुए शेखर ने कहा, 'मैं एक्टर ही बने रहना चाहता हूं जो पॉलिटिक्स का भी हिस्सा हो। इससे मैं अपनी इंडस्ट्री और अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं राजनेता नहीं हूं। मैं सिर्फ पॉलिटिक्स में नहीं रहना चाहता और रहूंगा भी तो उस तरह की चीजें करना चाहता हूं जो मेरा प्लान है करने का।'

छोड़ देंगे पार्टी

अपने पॉलिटिकल काम से वह फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव लाना चाहते हैं इस पर तो शेखर ने चुप्पी बनाए रखी। हालांकि उनका कहना है कि अगर उनके गोल पूरे नहीं होते हैं तो वह बीजेपी से अपनी जर्नी खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि अगर मैं वो डिलीवर नहीं कर पा रहा हूं जो मैंने सोचा, तो भी मैं रहूंगा। मैंने अपने लिए एक टाइम लिमिट सेट की है और अगर मैं वो डिलीवर नहीं कर पाऊंगा जो मैंने खुद को प्रॉमिस किया है तो मैं बाहर हो जाऊंगा। मैं यहां किसी खास वजह से आया हूं और वो है सेवा करने। अगर ऐसा ही मैं कर नहीं पाऊंगा तो फिर कोई फायदा नहीं है। लेकिन जब आप इतने पॉजिटिविटी से आते हो तो भगवान भी आपकी मदद करता है।

क्यों आए बीजेपी में

कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी में आने के बारे में पूछने पर शेखर ने कहा, 'मुझे लगता है बीजेपी ने इतने सालों में अच्छा काम किया है। जब आपको लगता है कि वो आपके देश के लिए अच्छा कर रहे हैं तो हर नागरिक को अपना सपोर्ट देना चाहिए। वहीं जब राम लला अयोध्या वापस आए उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा। मेरे लिए राम आशा है, विश्वास है।'

पीएम की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में शेखर बोले, 'भारत की इमेज अब काफी बदल गई है। दूसरे देश भी भारत की तारीफ कर रहे हैं और इसके लिए एक ही शख्स जिम्मेदार है और वह हैं श्री नरेंद्र मोदी जी। उनका हाथ पकड़कर उनकी ताकत और बढ़ानी चाहिए। अब हर भारतीय को भारतीय होने पर गर्व है जब वह दूसरे देश में जाता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें