Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShekhar Suman Recalls When Katrina Kaif Could Not Even Stand Properly You Could Never Say That She Is The Same Girl

कटरीना कैफ खड़ी भी नहीं हो पाती थीं ढंग से, एक्ट्रेस को लेकर ये क्या बोले शेखर सुमन

शेखर सुमन ने हाल ही में उन दिनों के बारे में बताया जब कटरीना कैफ ने करियर की शुरुआत ही की थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन पिछले कुछ समय से वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर छाए हुए हैं। सीरीज में भले ही उनका रोल कम था, लेकिन उतने में ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। अब अध्ययन ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने कटरीना कैफ को लेकर भी ऐसी बात बताई जो आज तक किसी को नहीं पता था। उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में कटरीना ढंग से खड़ी भी नहीं हो पाती थीं।

शेखर का स्ट्रगल

शेखर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत अपनी सारी फिल्मों में हीरो बनकर की है। उसके बाद पोस्टर के साइज छोटे से छोटे होते रहे। मुझे पता हा वो कितना हर्ट करता था। अब लड़ाई है उन्हें बड़े से बड़ा बनाने की। बस यही पूरी जर्नी है।'

कटरीना को लेकर बोले

शेखर ने आगे कहा कि दूसरों की जर्ना से सीखो। कटरीना कैफ को ही देखो जब उनकी फिल्म बूम आई थी। वह ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं, ना ही अपनी लाइन्स बोल पा रही थीं और डांस भी नहीं, लेकिन देखो अब वह कहां पहुंच गई हैं। राजनीति और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में उनकी परफॉर्मेंस देखो। यहां तक की धूम 3 में उन्हें देखकर आप कह ही नहीं सकते यह वही लड़की थीं जो शुरू में कैसी थी। दीपिका पादुकोण ने भी काफी खूबसूत से ग्रो किया है। अनन्या पांडे को भी काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन फिर उनकी फिल्म खो गए हम कहां आई।

बता दें कि हाल ही में संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स ने हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट की है। पिछले महीने ही रिलीज हुई सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज था, लेकिन अब क्लीयर हो गया है कि दूसरा सीजन आ रहा है। सारी कास्ट दूसरे सीजन को लेकर एक्साइटेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें