Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShekhar Suman Recalls Rekha Never Show Tantrums While Shooting For Intimate Scene In Utsav

इंटीमेट सीन के समय रेखा ने नहीं दिखाए नखरे, मुझे टच करने से भी नहीं रोका और…एक्ट्रेस को लेकर जानें क्या बोले शेखर सुमन

शेखर सुमन ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म उत्सव से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें रेखा लीड रोल में थीं। इस फिल्म में शेखर और रेखा के बीच इंटीमेट सीन थे जो काफी चर्चा में थे। अब शेखर ने रेखा के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन काफी समय बाद स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। लास्ट साल 2017 में आई फिल्म भूमि में काम करने के बाद अब शेखर, संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में शेखर फिल्म का प्रमोशन करते हुए रेखा के बारे में बात करते नजर आए। रेखा के साथ शेखर काम कर चुके हैं और बताया कि कैसे एक्ट्रेस काफी प्रोफेशनल रही हैं। शेखर ने बताया कि कैसे जब रेखा सेट पर थीं तब उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी तब उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे शेखर भी हैरान रह गए थे।

सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए शेखर ने कहा, 'एक न्यूकमर को ऐसा ब्रेक कभी नहीं मिलता है। 15 दिन में मैंने फिल्म साइन कर ली थी। मैंने अपना सूटकेस भी नहीं खोला था और 2 महीने में मैं सेट पर था, रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं हमेशा शशि कपूर, गिरिष कर्नड, रेखा का आभारी रहूंगा।'

जब रेखा के घर पड़ी रेड

शेखर ने आगे कहा, 'मैंने रेखा के जैसा कोई प्रोफेशनल एक्टर नहीं देखा। मुझे याद है कि शूट के पहले दिन उनके घर बड़ी इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। कोई भी अगर दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक करके घर चले जाता। लेकिन रेखा ने कहा कि उन्हें अपना काम करने दो मैं यहां अपना काम करूंगी।'

प्रोफेशनल एक्टर रेखा

शेखर ने बताया कि रेखा ने कभी नखरे नहीं दिखाए सेट पर जब इंटीमेट सीन की शूटिंग करते थे तब भी। वह बोले, 'उन्होंने कभी मुझे खुद को टच करने से नहीं रोका उन सीन पर जैसे बाकी एक्ट्रेसेस करतीं। वह बिल्कुल प्रोफेशनल थीं।'

शेखर ने आगे बताया कि कैसे फिल्म उत्सव के बाद उन्हें लगा था कि उनका करियर बढ़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा, मैंने कई फिल्में की उसके बाद। कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन एक पॉइंट के बाद, अच्छे रोल आना बंद हो गए और मैंने फिर एक स्टेप पीछे लेने का फैसला किया। लेकिन किस्मत का बड़ा किरदार है। इसको लेकर शिकायत करने के अलावा मैंने इस पर फोकस किया कि मैंने क्या पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें