Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshekhar suman anecdote angry villagers grabbed shashi kapoor collar attacked his son utsav cast

जब शशि कपूर की गांववालों ने पकड़ ली थी कॉलर, बेटे को पीटा, को-स्टार को दी थी सिर काटने की धमकी, क्या थी वजह?

शेखर सुमन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे एक बार वो, शशि कपूर और कुछ एक्टर्स बेंगलुरू से वापस आ रहे थे। उस वक्त एक हादसा हो गया था और गांववालों ने शशि कपूर का कॉलर पकड़ लिया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय लीला भंसाली के शो हीरामंडी: द डायमंड बाजार में एक्टिंग के लिए खबरों में बने हुए हैं। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के चलते शेखर सुमन लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। वो अपने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तमाम किस्से बता चुके हैं। अब हाल ही में शेखर सुमन ने एक किस्सा बताया जब उनकी फिल्म की एक कास्ट पर गुस्साए गांववालों ने हमला कर दिया था।

फिल्म उत्सव की कास्ट पर हुआ था अटैक

हानेस्टली सेइंग पॉडकास्ट में एक्टर शेखर सुमन ने बताया कि एक बार वो फिल्म उत्सव की कास्ट के कुछ एक्टर्स के साथ बेंगलुरू से वापस आ रहे थे। उस वक्त एक सड़क हादसा हो गया था जिसके बाद गुस्साए गांववालों ने शशि कपूर का कॉलर पकड़ लिया था, उनके बेटे की पिटाई की थी और कार की विंडशील्ड तोड़ दी थी।

गाड़ी से हो गया था एक्सिडेंट

शेखर सुमन ने बताया, " शशि कपूर, अनुराधा पटेल, मैं और शशि कपूर के बेटे कुनाल कपूर बेंगलुरू से फ्लाइट पकड़ने के लिए वापस आ रहे थे। हम एम्बेसडर कार में थे। रास्ते में एक जगह हमारी गाड़ी से एक आदमी टकरा गया। वो आदमी उड़ता हुआ गिरा, उसके बाद गांववाले आए और हम सबको मारने लगे।"

गुस्साए गांववालों ने पकड़ ली थी शशि कपूर की कॉलर

आगे शेखर सुमन ने बताया, "गुस्साए गांववालों ने गाड़ी का विंडशील्ड तोड़ दिया था, शशि कपूर की कॉलर पकड़ ली थी और उनके बेटे को मारने लगे थे।" शेखर सुमन ने बताया हमारे साथ एक और एक्टर थे राजेश, जो अब नहीं रहे, लोगों ने उनकों बालों से पकड़ लिया था और कहा था 'हम तु्म्हारा सिर काटने जा रहे हैं।'इसके बाद एक्टर ने बताया कि जो आदमी गाड़ी से टकराया था वो एक पेड़ के नीचे बैठकर चाय पीते हुए मुस्कुरा रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो अपनी लोकल भाषा में क्या बड़बड़ा रहा था लेकिन वो बहुत ही डरावना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें