Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsheeba recalls how her friendship ended with saif ali khan and amrita singh because of their dogs

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शीबा से दोस्ती टूटने की वजह थे उनके डॉग्स, बताई दुखद घटना

  • शीबा और अमृता सिंह को-स्टार होने के साथ पड़ोसी भी रहे हैं। उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। अब शीबा ने बताया है किस वजह से उनके और सैफ-अमृता के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शीबा से दोस्ती टूटने की वजह थे उनके डॉग्स, बताई दुखद घटना

एक्ट्रेस शीबा कभी अमृता सिंह और सैफ अली खान की काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं। दोनों के घर भी पास में थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उनका दिल ऐसा टूटा कि सैफ और अमृता से बात करना बंद कर दिया। शाबी और अमृता सलमान खान वाली सूर्यवंशी फिल्म में साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन दोनों के डॉग्स की वजह से उनकी दोस्ती टूट गई।

गलती से मर गया कुत्ता

शीबा ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'तो क्या हुआ कि हम दोस्त थे, हम पड़ोसी भी थे, सेम बंग्लो कॉम्प्लेक्स में रहते थे और इसी दौरान हुआ ये कि उनके डॉग ने मेरे डॉग को मार दिया गलती से। तो उस दिन के बाद मेरी बातचीत बंद हो गई। मेरा इतना दिल टूट गया और आप उस वक्त काफी नाजुक स्थिति में होते हैं। एक-दो बार जब वह मेरे पति से मिले तो पूछा, 'क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?''

घर बेचकर चली गई थीं शीबा

शीबा आगे बोलती हैं, 'लेकिन उस टाइम ऐसा दिल टूट गया था कि मैं वो घर भी बेच के निकल गई उस कॉम्प्लैक्स से तुरंत ही। रातोंरात चली गई। मैंने बोला कि मैं यहां और नहीं रह सकती। वो मेरा फेवरिट डॉग था। इस तरह से हमारा टच खत्म हो गया।' शीबा के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह आलिया और वेदांग रैना की मूवी जिगरा में नजर आई थीं। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर आ चकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें