Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSheeba Akashdeep Quit the Film After Fight with Aditya Pancholi, he abused her

आदित्य पंचोली ने सलमान खान की हीरोइन शीबा को दी थीं गालियां, फिल्म के सेट पर नहीं लौटीं एक्ट्रेस

  • एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने बताया कि फिल्म सुरक्षा के सेट पर आदित्य पंचोली ने उन्हें बीच सड़क पर गालियां दी थीं जिसके बाद वो वो उस फिल्म के सेट पर वापस नहीं लौटीं। फिल्म इंडस्ट्री से भी बना ली दूरी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
आदित्य पंचोली ने सलमान खान की हीरोइन शीबा को दी थीं गालियां, फिल्म के सेट पर नहीं लौटीं एक्ट्रेस

सलमान खान के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेसेज के तौर पर काम किया है। एक्ट्रेस ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर आदित्य पंचोली से जुड़ा किस्सा बताया। शीबा ने बताया कि 1995 में आई फिल्म सुरक्षा के सेट पर आदित्य पंचोली के साथ उनकी बड़ी बहस हुई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि एक्टर ने उन्हें बीच सड़क पर गालियां देने शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस बहस के बाद इतना डर गई थी कि वो दोबारा कभी उस फिल्म के सेट पर नहीं लौटीं।

शीबा आकाशदीप ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, "वो देर रात की बात थी, मैं दो शिफ्ट्स करने के बाद सेट पर आई थी। अपनी कार में कंबल में लिपटी सो रही थी। जब शॉट देने के लिए बाहर निकली, उस समय सेट पर वैन भी नहीं थी। निर्देशक शॉट समझा रहे थे। उसी समय आदित्य ने मुड़कर मुझसे कुछ कहा, 'ऐसा करो' या कुछ ऐसा ही। मैंने बोला तुम अपना काम करो न, वो इतना ट्रिगर हो गया, उस टाइम वो बहुत ट्रिगर हो जाता था। बहुत गाली-गलौज, चिल्लम चिल्ली हो गई उस तुमे, बीच सड़क पे आधी रात को।

शीबा ने आगे बताया, "मैं डर गई, रोने लगी और प्रोड्यूसर को देखा, जो बिल्कुल भी मेरी मदद नहीं कर रहे थे। वह नहीं समझ पा रहे थे कि जब हीरो-हीरोइन के बीच झगड़ा हो, तो क्या करें। मैं कार में बैठकर सेट छोड़कर चली गई। वह मेरी जिंदगी का पहला ऐसा अनुभव था, जब मैंने सेट छोड़ दिया। मैंने साफ कहा, 'अब मैं काम नहीं करूंगी, उसने मुझे गाली दी और तुम कुछ नहीं कर रहे हो, अब मैं वापस नहीं आउंगी’।" शीबा ने कहा कि वह उस समय के बाद कभी भी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए सेट पर नहीं लौटी, हालांकि फिल्म रिलीज़ हो गई।

बता दें, सुरक्षा एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन और प्रोडक्शन राजू मवानी ने किया था। इसमें शीबा के साथ सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, मोनिका बेदी, कादर खान और टीनू आनंद जैसे कलाकार भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें