Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha Says Sonakshi Sinha Marriage Not Illega Who Will Stand with My Daughter If Not I

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के डेढ़ महीने बाद पिता शत्रुघ्न बोले- मैं नहीं तो मेरी बेटी के साथ...

शत्रुघ्न सिन्हा ने हमेशा अपनी बेटी सोनाक्षी का साथ दिया है। एक्ट्रेस की शादी के दौरान भी वह एक पिता की जिम्मेदारी निभाते दिखे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी जून में हुई है। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। पहले कहा जा रहा था कि इस शादी से शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार खुश नहीं है। लेकिन फिर एक्टर ने खुद क्लीयर किया था कि वह अपनी बेटी की शादी से काफी खुश हैं। अब शत्रुघ्न से फिर सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया गया और उन्होंने कहा कि अगर मैं उनका सपोर्ट नहीं करूंगा तो कौन करेगा।

मैं नहीं करूंगा सपोर्ट तो कौन करेगा

दरअसल, आईएनएस को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, 'यह शादी का मैटर है। दूसरी बात अगर बच्चों ने शादी की तो यह यह अवैध और असंवैधानिक नहीं है। दोनों ने अपनी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से शादी की है। मेरे अलावा मेरी बेटी के साथ कौन खड़ा होगा। मेरी पत्नी पूनम और मैं साथ आए बेटी की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए। यह उसकी खुशी के लिए है।'

मैं और पत्नी खुश हैं

शत्रुघ्न ने आगे कहा, 'पैरेंट्स हमेशा बच्चों की खुशी के साथ होते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। मैं कहता हूं कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।'

7 साल डेटिंग के बाद की शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल डेट करने के बाद 23 जून को इसी साल शादी की। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस शादी से एक्ट्रेस के भाई लव खुश नहीं हैं। उनके भाई खुश तो शादी में शामिल थे, लेकिन लव शादी में नहीं आए थे। जब एक्ट्रेस की शादी हुई थी तब लव अजीब पोस्ट भी करते थे सोशल मीडिया पर।

खैर फिलहाल सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म काकुड़ा में नजर आई थीं। यह शादी के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट था और जहीर ने भी इस दौरान पत्नी की फिल्म का खूब प्रमोशन किया था। अभी सोनाक्षी ने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें