Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha responds to trolling against Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal wedding protest march calling it love jihad

सोनाक्षी और जहीर की शादी को लव जिहाद का नाम देने वालों पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- मेरी बेटी…

  • सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को ट्रोल करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब दिया है। पढ़िए

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल, लोग सोनाक्षी और जहीर की शादी का विरोध कर रहे हैं। बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता इस शादी को लव जिहाद से जोड़ रहे हैं। वे धमकी दे रहे हैं कि वे सोनाक्षी को बिहार में घुसने नहीं देंगे। ऐसे में शत्रुघ्न अपनी बेटी के बचाव में सामने आए। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

कुछ भी असंवैधानिक नहीं किया है- शत्रुघ्न

शत्रुघ्न ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, “आनंद बख्शी साहब ने ऐसे पेशेवर प्रदर्शनकारियों के बारे में लिखा है, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’ मैं इसमें यह जोड़ना चाहूंगा कि ‘कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है।’ मेरी बेटी ने कुछ भी अवैध या असंवैधानिक नहीं किया है।”

ट्रोल करने वालों को दी नसीहत

उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए आगे कहा, “शादी दो लोगों का निजी फैसला है; किसी को भी इसमें हस्तक्षेप करने या टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। मैं सभी प्रदर्शनकारियों से कहता हूं – जाओ, अपनी जिंदगी जियो। अपनी जिंदगी में कुछ उपयोगी करो। और कुछ नहीं कहना है।”

सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश हैं शत्रुघ्न

इससे पहले जब शत्रुघ्न से पूछा गया था कि क्या वह बेटी की सोनाक्षी और जहीर की शादी से खुश हैं?, तब उन्होंने कहा था, "ये भी कोई पूछने वाली बात है? हर पिता इस पल का इंतजार करता है जब वह अपनी बेटी को उसके चुने हुए दूल्हे को सौंपता है। मेरी बेटी, जहीर के साथ खुश नजर आ रही है। उनकी जोड़ी सलामत रहे। 44 साल पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पसंद की एक बहुत ही सफल, बहुत ही खूबसूरत, बहुत ही प्रतिभाशाली लड़की पूनम सिन्हा से शादी की थी। अब सोनाक्षी की बारी है कि वो अपनी पसंद के लड़के से शादी करे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें