Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha On Why He Was Hospitalised And On Daughter Sonakshi Wedding With Zaheer Iqbal

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई अस्पताल में भर्ती होने की असल वजह, बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर बोले- जो लोग खुश नहीं उन्हें…

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ दिन बाद ही शत्रुघ्न अस्पताल में भर्ती हो गए थे। सोनाक्षी पति जहीर के साथ उन्हें देखने अस्पताल भी गई थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद उनके पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से सभी फैंस परेशान थे। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने के कई वजह भी आ रही थीं। अब सारी अटकलों को दूर करते हुए शत्रुघ्न ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर हुआ क्या था। इसके अलावा उन्होंने बेटी सोनाक्षी की जहीर इकबाल से शादी पर भी अपनी बात रखी है।

कहां से आ रहीं गलत खबर

शत्रुघ्न से पूछा गया कि ऐसी खबरें थीं कि आप सोफा से गिर गए? तो इस पर एक्टर ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि लता जी का एक गाना था मैं सोफे से गिर पड़ी। खैर मजाक से हटके मेरे पास इतना टाइम कहां है कि मैं सोफे पर रोल करूं और नीचे गिर जाऊं।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि तो ये सब खबरें कहां से आ रही हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कहां से आ रही हैं, लेकिन वो इंसान मेरा बुरा नहीं चाहता है तो इसलिए छोड़ो। मैंने यह भी सुना कि मेरी सर्जरी हुई है तो सर्जरी को खामोश। अरे भाई मेरी सर्जरी हुई है और मुझे ही नहीं मालूम।

क्यों अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

शत्रुघ्न से जब उनके अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, ‘सिर्फ जो साल में चेकअप होते हैं उनके लिए ही हुआ था भर्ती। जो भी 60 साल के हैं मैं उन सभी को कहना चाहूंगा कि उन्हें अपना चेकअप करवाना चाहिए। मैं इलेक्शन कैंपेन के लिए काफी ट्रैवल कर रहा था। उसके बाद मेरी बेटी का शादी हो गई। अब मैं यंग तो हूं नहीं कि मैं एक दिन में 3 शिफ्ट करूं और उसके बाद भी रात पर पार्टी करूं।’

सोनाक्षी की शादी पर बोले

शत्रुघ्न आखिर में बोलते हैं कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी की शादी हो गई है और सब अच्छे से हुआ। भगवान की कृपा से मेरी बेटी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही है। उसकी खुशी में मेरी खुशी है। जो लोग खुश नहीं हैं उनको कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें