Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshatrughan sinha admits love triangle with poonam and reena roy said felt guilty khilona banakar rakha hai

आप प्रेमिका के साथ हों तो पत्नी के... शत्रुघ्न सिन्हा ने कबूली पूनम के होते हुए रीना रॉय से अफेयर की बात

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी का वादा किया लेकिन अफेयर रीना रॉय के साथ हो गया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि एक साथ दो जगह कमिटेड होने का कष्ट मर्द को भी होता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

शत्रुघ्न सिन्हा का रीना राय के साथ अफेयर काफी चर्चित रह चुका है। दोनों कालीचरण के सेट पर मिले थे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं लेकिन शत्रु पहले से ही पूनम से कमिटेड थे। शत्रु रीना के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन पूनम से शादी कर ली। शादी के बाद भी वह काफी समय तक रीना को नहीं भुला पाए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने लव ट्राएंगल पर बात की है। उन्होंने माना कि गलत किया लेकिन खुद भी बहुत दर्द सहा है।

शत्रु बोले सभी महिलाओं का आभारी

लेहरें रेट्रो से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया था। इंटरव्यूअर ने शत्रु को याद दिलाया कि एक बार उन्होंने कहा था कि वह एक समय पर दो नावों पर सवार थे। इस पर शत्रु बोले, 'दो नावें? मैं तो कहूंगा कि कभी-कभी तो मैं कई नावों पर रहा हूं।' शत्रु बोले, 'मैं नाम नहीं लूंगा। लेकिन मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं जो मेरी जिंदगी का हिस्सा रही हैं। मुझे किसी के खिलाफ गिला नहीं है। मैं कभी उनके बारे में खराब नहीं सोचता। उन सबने मुझे बढ़ने और बेहतर इंसान बनने में मदद की।'

भटक गए थे शत्रु

रीना राय की वजह से पत्नी को चीट करने पर शत्रु बोले, 'मैंने अपनी जिंदगी में बेशक गलतियां की हैं। पटना से आकर इंडस्ट्री की चकाचौंध में खोने वाले एक लड़के के लिए यह स्वाभाविक था। मुझे पता नहीं था कि स्टाडम से कैसे डील किया जाए। लोग इन सब में खो जाते हैं। मुझे गाइड करने वाला कोई गाइड भी नहीं था। हालांकि पूनम के जिंदगी में आने के बाद उन्होंने मेरी काफी मदद की।'

रीना रॉय से मिला प्यार

शत्रुघ्न लव ट्राएंगल वाली सिचुएशन पर कहा, 'मैं उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन मैं उनका बहुत आभारी हूं। मुझे उनसे बहुत प्यार मिला, मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे कोई शिकायत नहीं है।' शत्रु आगे बोले, 'जब एक आदमी दिल का अच्छा होता है और वह एक साथ दो कमिटेड रिलेशनशिप्स में होता है तो उसे मानसिक और शारीरिक बहुत कष्ट मिलता है। आपको अपराधबोध भी होता है। जब आप प्रेमिका के साथ होते हैं तो पत्नी के लिए गिल्ट लगता है और जब पत्नी के साथ होते हैं तो प्रेमिका के लिए बुरा लगता है कि उसको खिलौना बनाकर क्यों रखा है।'शत्रु बोले, 'लव ट्राऐंगल में सिर्फ लड़की ही सफर नहीं करती बल्कि मर्द भी उतना ही दर्द झेलता है। वह इस सिचुएशन से बाहर आना चाहता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें