Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsharvari starrer munjya will premier on disney plus hotstar on this day read

जानिए OTT पर कब आ रही है शरवरी की हॉरर फिल्म मुंज्या?

शरवरी और अभय वर्मा की हॉरर फिल्म मुंज्या थिएटर में धमाका कर रही है। इस बीच फिल्म के OTT पर रिलीज़ करने की भी खबर सामने आ गई है। जानिए घर बैठे कब देख सकते हैं ये फिल्म।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों के बीच स्त्री, मुंज्या जैसी हॉरर फिल्मों ने अपनी अलग जगह बनाई है। दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुई शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म थिएटर में चल रही है। लेकिन ऐसी भी ऑडियंस है जो फिल्म का OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म अगले दो महीने बाद यानी अगस्त 2024 में OTT पर प्रीमियर कर दी जाएगी।

मुंज्या OTT पर

मुंज्या एक अनोखी हॉरर फिल्म है जिसकी कहानी ने ऑडियंस को डराने के साथ खूब हंसाया भी है। फिल्म में मोना सिंह, अभय वर्मा और शरवरी जैसे एक्टर्स ने अच्छा काम किया है। दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग की वजह से ये फिल्म कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन को भी कड़ी टक्कर दे रही है। अब फिल्म से जुड़ी खबर के मुताबिक मुंज्या को मिल रहे अच्छे रिएक्शन की वजह से मेकर्स इसे जल्द OTT पर नहीं उतारना चाहते हैं। ऑडियंस को को ये हॉरर फिल्म घर बैठे देखने के लिए अगस्त तक का इंतजार करना होगा। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर की जाएगी। हालांकि, अभी सही रिलीज़ डेट की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Munjya Box Office Collection

भूतों की लव स्टोरी

बता दें, दिनेश विजन ने अब तक कई हॉरर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर की स्त्री है जिसकी अधूरी प्रेम कहानी होती है। रूही है जो खुद से प्यार करती है। भेड़िया में भी एक लव स्टोरी है। अब इस लिस्ट में मुंज्या की भी लव स्टोरी शामिल हो हो गई। उम्मीद है इस हॉरर फिल्म का दूसरा पार्ट भी बने औए ऑडियंस को मुंज्या की लव स्टोरी देखने को मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें