शाहरुख खान ने सिंगर श्रेया घोषाल को सामने देखते ही लगा लिया गले, कैटरीना ने कार्तिक के साथ किया 'हरे कृष्ण हरे राम'
- IIFA इवेंट से शाहरुख खान और श्रेया घोषाल का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किंग खान अपनी फेवरेट सिंगर को गले लगाते देखे जा सकते हैं। एक दूसरे वीडियो में कैटरीना कैफ भूल भुलैया के गाने पर कार्तिक आर्यन संग डांस करती नजर आई।

राजस्थान के जयपुर में हुए IIFA अवार्ड्स से शाहरुख खान का एक प्यारा वीडियो समाने आया है। इस वीडियो में एक्टर को मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। सिंगर भी एक्टर के इस प्यार को स्वीकार करते हुए खुश हो जाती हैं। ये मौका था जब IIFA के ग्रीन कार्पेट इवेंट पर किंग खान ने एंट्री ली थी। उस समय वहां श्रेया पहले से ही मौजूद थी। किंग खान ने श्रेया को जब अपने सामने देखा तो उन्हें गले लगाया, चेहरा छूकर मिलने की खुशी जाहिर की। ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपनी पूरी सिक्यूरिटी के साथ एंट्री लेते हैं। सामने खड़ी श्रेया को गले लगाते हैं, प्यार से उनका चेहरा छूते हैं, दोनों साथ तस्वीरों के लिए पोज देते और किंग खान आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, श्रेया ने शाहरुख खान की कई फिल्मों में गाने गाए हैं। उनकी सबसे पसंद की जाने वाली फिल्म देवदास है जिसके लिए सिंगर ने अवार्ड जीते थे।
IIFA इवेंट से एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ स्टेज पर होस्ट कार्तिक आर्यन के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया के टाइटल सॉन्ग पर डांस स्टेप फॉलो कर रही हैं। ऑडियंस हैरान है कि उन्हें ये डांस स्टेप याद है। कार्तिक अपनी फेवेरेट हीरोइन के साथ डांस कर खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें, IIFA का समापन हो चुका है। दो दिनों तक चले इवेंट में कई एक्टर्स ने अपने काम के लिए अवार्ड जीते। डिजिटल पर पंचायत 3 जैसी सीरीज का राज रहा तो विक्रांत मैसी, कृति सेनन, संजीदा शेख समेत एक्टर्स ने अवार्ड्स अपने नाम किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।