Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmin Segal Calls Sonakshi Sinha Jaali Comment On Sanjeeda Shaikh Aukaat Dikha Di

औकात गिरा दी...सोनाक्षी सिन्हा को करारा जवाब देते हुए शर्मिन ने संजीदा शेख को भी लपेटा

वेब सीरीज हीरामंडी की सभी एक्ट्रेसेस ने साथ में मिलकर महफिल सजाई और इस दौरान एक-दूसरे की टांग भी खींची।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को रिलीज हुई है और तबसे ये ही सीरीज चर्चा में है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा अहम किरदार में हैं। अब सभी एक्ट्रेसेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वे एक-दूसरे की टांग खींच रही हैं। हाल ही में एक वीडियो आया था जिसमें सोनाक्षी, शर्मिन को डायलॉग याद करने को लेकर तंज कसती हैं।

शर्मिन ने सोनाक्षी को कहा जाली

अब एक नया वीडियो आया है और उसमें शर्मिन ना सिर्फ सोनाक्षी बल्कि संजीदा शेख को भी करारा जवाब देती हैं। शर्मिन कहती हैं, संजीदा हीरामंडी में वहीदा बनी हैं। इस बात पर एक शेर अर्ज करना चाहती हूं। वहीदा के नसीब में बटुआ है खाली, फरीदन से क्या दोस्ती करोगी वो खुद है जाली। छोटी बहन होकर दुश्मन के साथ हाथ मिला लिया। यह करके अपनी खुद की औकात गिरा दी।

सोनाक्षी ने शर्मिन को किया ट्रोल

बता दें कि रोस्ट सेशन का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इससे पहले सनाक्षी ने कहा था, शर्मिन को हर दिन सेट का रैप जल्दी करवाना था। रात में जल्दी जो जाती थी। अगले दिन स्कूल भी तो जाना था। शर्मिन दिन भर जितने जेन जी अल्फाज रट जाती है, काश किसी दिन सेट पर आने से पहले अपने डायलॉग्स भी याद करके आती।

वैसे शर्मिन को इस सीरीज के बाद से काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनके एक्सप्रेशन्स और एक्टिंग को पसंद नहीं किया जा रहा। वहीं सोशल मीडिया की ट्रोलिंग के बाद शर्मिन ने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। शर्मिन, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें