Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmin Segal Argue With Aditi Rao Hydari Says Actors Ki Jaat Hi Insecure Hai

Heeramandi फेम अदिति राव हैदरी से बहस करते हुए शर्मिन सेगल बोलीं- एक्टर की जात ही इनसिक्योर है

शर्मिन सेगल और अदिति राव हैदरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक टॉपिक पर बहस करती दिख रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 02:03 PM
share Share

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी पिछले कुछ दिनों से छाई हुई है। सोशल मीडिया पर तो इस सीरीज की ही चर्चा है। वहीं इसके स्टार कास्ट भी कम सुर्खियों में नहीं हैं। अब शर्मिन और अदिति राव हैदरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शर्मिन ने सीरीज में जहां आलमजेब का किरदार निभाया है वहीं अदिति ने बिब्बो जान का। अब इन दोनों का जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें शर्मिन कहती हैं कि एक्टर की जात इनसिक्योर होती हैं। इस पर अदिति उन्हें जवाब देती हैं।

एक्टर्स की जात इनसिक्योर

वीडियो में शर्मिन बोलती हैं कि एक्टर की जान इनसिक्योर होती हैं। इस पर अदिति उन्हें टोकती हैं कि नहीं, लेकिन एक्टर्स भी इंसान हैं। शर्मिन फिर कहती हैं अगर आप इनसिक्योर हो मतलब चलो सोना को इससे बाहर रखो क्योंकि सोना बहुत सिक्योर हैं पता है। लेकिन देखा जाए तो इनसिक्योरिटी में भी कोई जादू होता है।

शर्मिन आगे बोलती हैं कि अगर इनसिक्योर नहीं हो आप तो फिर आप खुद को आगे कैसे बढ़ाओगे। इनसिक्योरिटी में मजा है। अदिति कहती हैं कि नहीं नहीं, इनसिक्योरिटी बकवास है। मैं ऐसी नहीं हूं। शर्मिन की बात सुनकर अदिति और सनाक्षी के जो एक्सप्रेशन होते हैं वो देखने लायक हैं।

लोगों के रिएक्शन

लोगों के इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा अदिति जिस तरह आंखें घुमा रही हैं ऐसा लग रहा है कह रही हैं चलो छोड़ देती हूं। एक ने लिखा कि सोनाक्षी तो अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रही हैं। वहीं एक ने लिखा कि इस सीरीज के प्रमोशन वीडियोज सीरीज से ज्यादा एंटरटेनिंग हैं।

बता दें कि जबसे हीरामंडी रिलीज हुई है तबसे शर्मिन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि अब तक सीरीज के एक्टर्स अदिति, ताहा शाह, शेखर सुमन, शर्मिन को सपोर्ट कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें