Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmila tagore says shammi Kapoor did things in 1964 which actosr like Shahrukh khan doing now mentions Ranbir alia vid

शर्मिला टैगोर ने बताई शम्मी कपूर की खासियत, बोलीं- जो शाहरुख खान अब करते हैं वो…

  • शर्मिला टैगोर ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शम्मी कपूर की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनकी एनर्जी और डांस के सामने वह भी नर्वस थीं। उन्होंने शाहरुख और रणबीर का जिक्र भी किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

शर्मिला टैगोर ने 1964 कश्मीर की कली फिल्म से डेब्यू किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह शम्मी कपूर के साथ डांस करते वक्त काफी नर्वस थीं। शर्मिला ने शम्मी कपूर की जमकर तारीफ की और कहा कि जो काम शाहरुख खान अब करते हैं शम्मी वो 1964 में कर चुके हैं। शर्मिला ने शम्मी को खुद से 200 गुना ज्यादा बेहतर इंसान बताया।

नर्वस थीं शर्मिला

शर्मिला इंडियन एक्सप्रेस से बात कर रही थी। कश्मीर की कली के बारे में उन्होंने बताया, 'इसकी शूटिंग शोपियां में हुई थी। फिल्म में बहुत अच्छे गाने थे। मैं डांस करते वक्त काफी नर्वस थी और शम्मीजी मुझसे 200 गुना बेहतर डांसर थे। मैं बस उनकी बराबरी करने की कोशिश कर रही थी।'

खुद में ब्रैंड थे शम्मी

शर्मिला ने बताया कि उनकी एनर्जी तो बेहतरीन थी ही वह अनप्रिडिक्टिबल भी थे। शर्मिला बोलीं, 'वह रिहर्सल्स में कुछ और करते और टेक के वक्त कुछ और। न्यूकमर के लिए ये थोड़ा मुश्किल था। लेकिन मजा आया। वह खुद में ब्रैंड थे।' शर्मिला ने बताया कि 1964 में वह ऐसी चीजें करते थे जैसे अचानक से डांस करना, एकदम से पागलपन दिखाना ये सब अब शाहरुख खान जैसे एक्टर्स करते हैं।

शम्मी के आसपास भी नहीं रणबीर

शर्मिला टैगोर ने आलिया और रणबीर के एक एआई जनरेटेड वीडियो का जिक्र किया जिसमें शम्मी और शर्मिला की जगह उन्हें दिखाया गया था। शर्मिला बोलीं, 'इसमें कोई शक नहीं है कि आज के एक्टर्स कई तरह के रोल्स कर सकते हैं लेकिन शम्मीजी यूनीक थे। मैंने वो आलिया और रणबीर का वीडियो देखा और वह शम्मी के आसपास भी नहीं था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें