Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmila Tagore Pregnant Saif Ali Khan While Filming Aradhna Talks about problems with Rajesh Khanaa

राजेश खन्ना के साथ ये दो फिल्म शूट करते वक्त प्रेग्नेंट थीं शर्मिला, बोलीं- हम साथ में…

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना संग अपनी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना हमेशा सेट पर लेट आते थे। शर्मिला ने बाताया कि अपनी दो आइकॉनिक फिल्म के शूट वक्त वो प्रेग्नेंट थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी मानी जाती है। शर्मिला और राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ अपनी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ की गई दो आइकॉनिक फिल्मों के दौरान शर्मिला प्रेग्नेंट थीं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ शूट करते वक्त उन्हें क्या दिक्कत होती थी।

दो आइकॉनिक फिल्मों के वक्त प्रेग्नेंट थीं शर्मिला टैगोर

द फ्री प्रेस जर्नल के साथ खास बातचीत में शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म अराधना शूट कर रही थीं। उस वक्त वो प्रेग्नेंट थीं। वो तब सैफ अली खान को जन्म देने वाली थीं। उन्होंने कहा, "काका और मैनें कई फिल्में साथ में की हैं। हम साथ में अच्छे से काम करते थे। अराधना के वक्त मैं सैफ के साथ प्रेग्नेंट थीं। वहीं, छोटी बहू के वक्त उनके पेट में सोहा अली खान थीं।"

सेट पर टाइम से नहीं आते थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना के साथ काम करने पर शर्मिला टैगोर ने कहा, "काका और मेरे बीच दो बड़ी समस्याएं थीं। वो सेट पर बहुत देरी से आते थे और कैमरे पर हमारी बेस्ट प्रोफाइल सेम ही थीं। तो हम जब भी एक फ्रेम होते थे तो कोशिश करते थे की कैमरामैन हमारी राइट प्रोफाइल शूट करे।"

इन फिल्मों में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर साथ आए नजर

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म अराधना साल 1969 में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म छोटी बहू साल 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर सफर (1970) और दाग (1973) जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें