Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmila Tagore Jokes That Her Nikaahnama Banned All Cricket Related Discussions In Her Marriage With Tiger Pataudi

शर्मिला टैगोर पर निकाहनामा के बाद लगा था क्रिकेट पर बात करने से ‘बैन’, एक्ट्रेस ने टाइगर से शादी पर बोला

शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर टाइगर पटौदी से शादी की थी। आज भी टाइगर की यादें शर्मिला के दिल में बसी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 09:24 PM
share Share

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। टाइगर भले ही अब दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनकी चर्चाएं होती रहती हैं। शर्मिला जहां फिल्म एक्ट्रेस हैं, तो वहीं, टाइगर पटौती जाने-माने क्रिकेटर थे। हाल ही में सांसद कपिल सिब्बल के साथ इंटरव्यू करते हुए शर्मिला टैगोर ने टाइगर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी बातें की हैं।

इंटरव्यू में शर्मिला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें निकाहनामा में क्रिकेट पर चर्चा करने से बैन कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन यह पता है कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है। सत्यजीत रे के साथ काम करने से यह सीख मिली कि जब बढ़िया फिल्म बनाने की बात आती है तो कल्पना व रचनात्मकता बड़े बजट से ज्यादा अहम हो जाता है।

निकाहनामे का हिस्सा था क्रिकेट पर नहीं करनी बात

राज्यसभा सांसद व जाने-माने वकील कपिल सिब्बल के साथ बात करते हुए इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया कि इंडस्ट्री लगातार बदल रही है और उन्हें यह यकीन है कि यदि छोटी फिल्में अच्छी होंगी तो वो अपनी ऑडियंस ढूंढ लेंगी। जब कपिल सिब्बल ने क्रिकेट और आईपीएल पर बात की तो शर्मिला ने हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं क्रिकेट पर बात करने के लिए योग्य हूं। यह मेरे निकाहनामे का हिस्सा था कि आप क्रिकेट पर कभी भी बात नहीं करेंगी। सिब्बल ने आईपीएल का उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे इससे पुराने खिलाड़ियों की जगह नया टैलेंट आया, वैसा बदलाव सिनेमा की दुनिया में नहीं देखा गया। अभी भी वहां पुरानी पीढ़ी के स्टार्स ही राज कर रहे हैं।

अच्छी फिल्म के लिए बड़ा बजट जरूरी नहीं

कपिल सिब्बल के सवाल पर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने जवाब दिया, ''क्रिएटिव शब्द ही अपने आप में बहुत दिक्कत वाला शब्द है। सत्यजीत रे ने मुझे सिखाया था कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं है। आपको असाधारण कल्पना, असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के बारे में असाधारण समझ की जरूरत होती है। 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' कोई महंगी फिल्म नहीं है, लेकिन इसने कान्स में अवॉर्ड जीता है और मुझे भरोसा है कि जब यह फिल्म यहां रिलीज होगी तो बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए जाएंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें