Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmila Tagore Bikini Photoshoot Magzine Cover Recalls Husband Mansoor Ali Khan Pataudi Reaction Kapil Sibal show

Sharmila Tagore: शादी से पहले पति मंसूर अलि पटौदी को शर्मिला टैगोर ने गिफ्ट की थी मर्सिडीज, बोलीं- सीधे कार…

Sharmila Tagaor Bikini Photoshoot: साल 1966 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने बिकिनी में फोटोशूट करवाया था।अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति का बिकिनी फोटोशूट पर क्या था रिएक्शन। साथ ही एक्ट्रेस ने वो किस्सा सुनाया जब उन्होंने शादी से पहले अपने पति को कार गिफ्ट की थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्हें अपने दौर में रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए जाना जाता था। साल 1966 में उन्होंने एक मैगजीन कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिकिनी फोटोशूट पर उनके पति मंसूर अली पटौदी का क्या रिएक्शन था। इसी के साथ, उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने शादी से पहले मंसूर अली पटौदी को मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी। 

क्या बोले थे पति मंसूल अली पटौदी?

कपिल सिब्बल से उनके पॉडकास्ट के दौरान खास बातचीत में शर्मिला टैगोर ने बताया कि बिकिनी फोटोशूट को देखकर उनके पति मंसूर अलि पटौदी का क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा, "मेरे पति बहुत अलग थे। वो बहुत कम परेशान थे, वो बहुत सपोर्टिव थे। वो बहुत शांत और नॉन जजमेंटल थे। वो लंदन में थे। उन्हें पता नहीं था कि यहां क्या चल रहा है। मुझे लगता है संसद में भी सवाल पूछे गए थे। मुझे आइडिया नहीं था कि इसपर इतना बवाल हो जाएगा। मैं यंग थी, मेरा फिगर अच्छा था और किसी ने मुझे ऐसा करने के लिए फोर्स नहीं किया था। कैमरामैन ने मुझसे इस बारे में कुछ कहा था, लेकिन मैनें उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था।"

शादी से पहले मंसूर अली को गिफ्ट की थी मर्सिडीज

इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्होंने मंसूर अली को एक मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी। उन्होंने कहा, "यह हमारे शादी से पहले की बात है और उन दिनों में मर्सिडीज गाड़ी की कीमत 1 लाख रुपये तक होती थी। आप सीधे कार नहीं खरीद सकते थे, आपको अप्रूवल लेना होता था।" बता दें, मंसूर अली पटौदी और शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में शादी की थी। 

शर्मिला टैगोर के काम की बात करें तो उन्हें हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने 12 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें