Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShark Tank India judge Namita Thapar Makes Her Cannes 2024 Red Carpet Debut Fans Compare Her With Priyanka Chopra

Cannes 2024 में 'शार्क टैंक' की जज नमिता थापर ने किया डेब्यू, लुक देख लोगों ने की प्रियंका चोपड़ा से तुलना

  • नमिता थापर ने बुधवार को लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की गई ड्रेस पहन कर कान के रेड कार्पेट पर वॉक किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 May 2024 01:44 PM
share Share
Follow Us on

Shark Tank India judge Namita Thapar Makes Her Cannes debut In Cannes 2024: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी सितारों को हमेशा ही 'कान फिल्म फेस्टिवल' का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में एक बार फिर से सितारे 'कान फिल्म फेस्टिवल 2024' में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस बार कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी सहित कई भारतीय सितारे जल्द ही कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न जलवा देखाएंगे। टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी पहले ही रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है। वहीं, अब 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने भी कान 2024 के दूसरे दिन क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर 'फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा' के प्रीमियर में हिस्सा लिया। ऐसे में हर तरफ नमिता का लुक वायरल हो रहा है। बता दें कि नमिता के लुक को देख लोगों ने उनकी तुलना एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से की है।

मिंट ग्रीन गाउन में नमिता ने

नमिता थापर ने बुधवार को लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की गई ड्रेस पहन कर कान के रेड कार्पेट पर वॉक किया। नमिता ने लेग स्लिट और लंबी ट्रेन के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहने हुए 'कान' में वॉक किया। नमिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कान की कई तस्वीरें शेयर की हैं। नमिता की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद कई फैंस उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से कर रहे हैं। नमिता उन्हें बहुत हद तक प्रियंका जैसी ही लग रही हैं। आपको बता दें कि नमिता 'शार्क टैंक' से 'कान' में जाने वाली दूसरी जज हैं। इससे पहले, अमन गुप्ता ने पत्नी के साथ शिरकत की थी।

'कान 2024' में इस बात को लेकर था नमिता को डर

नमिता से जब 'कान 2024' को लेकर सवाल किया गया कि उन्हें इसका हिस्सा बनकर कैसा लगा। इस पर नमिता ने कहा, 'बहुत शानदार, माहौल देखिए, वहां फैशन है, वहां फिल्में हैं, वहां संगीत है। यहां आना बहुत शानदार है। मैं इसे बेहद एंजॉय कर रही हूं।' इसके बाद जब नमिता से उनकी ड्रेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इसका रंग बहुत पसंद है, क्योंकि यह बहुत अलग है। यह एक ऐसा रंग है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं पहना है। मैं बस उम्मीद करती हूं कि मैं इस लंबी ट्रेन को संभाल सकूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है... मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर इस गाउन में फिसल न जाऊं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें