Shark Tank India 3: 'मैं फेंकता नहीं हूं', पिचर की डील पर अमन गुप्ता ने पीयूष बंसल पर कसा तंज
Shark Tank India 3: शार्क टैंक इंडिया 3 का एक एपिसोड सामने आया है जिसमें अमन गुप्ता ने पीयूष बंसल पर कटाक्ष किया। आखिर में दोनों ने यह डील फाइनल कर दी।
'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 के एक एपिसोड में एआई कवच की फाउंडर और पिचर प्रत्युषा पहुंचीं। उन्होंने 'एआई कवच' के बारे में बताया कि इसके जरिए धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट, कॉल और मैसेज का पता लगाया जा सकेगा। प्रत्युषा ने 'शार्क टैंक इंडिया' में अपना शानदार पिच रखा। निवेश करने को लेकर अमन गुप्ता और पीयूष बंसल काफी उत्साहित थे। दोनों एक दूसरे से उलझ पड़े। शार्क के सामने फाउंडर ने बताया कि 'हमारा फोन हमेशा हमारी बातचीत सुन रहा है। यही कारण है कि हमें उन प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखने लगते हैं जिनके बारे में केवल चर्चा होती है।'
धोखाधड़ी से मिलेगी सुरक्षा
'एआई कवच' अपनी सुरक्षा प्रणाली से धोखाधड़ी करने वाले कॉल्स और मैसेज का पता लगाने में सक्षम होता है। सभी शार्क स्वीकार करते हैं उन्हें धोखाधड़ी वाले कॉल मिले हैं। यहां तक कि उनकी कंपनियों के कर्मचारी भी इसका शिकार हुए हैं। प्रत्युषा ने दावा किया कि उनका टूल 96 फीसदी सही जानकारी देता है। उन्होंने कंपनी में 1.25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50 लाख रुपये मांगे जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये थी।
डील हुई पक्की
प्रत्युषा से अमन गुप्ता कहते हैं, 'पैसे तो आपके पास मेरे से ज्यादा होंगे लेकिन मुझे इंडिया में धंधा करने का आइडिया पता है। मैं आपकी मदद कर सकता हूं।' अमन ने उन्हें कंपनी की 4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर दिया। पीयूष बंसल भी इसमें कूद पड़े और उन्होंने प्रत्यूषा से पूछा कि उन्हें उनके साथ साझेदारी क्यों करनी चाहिए। वह उनके ऑफर पर सहमत हो जाते हैं। तब अमन ने भी पीयूष के ऑफर से मैच किया।
पीयूष पर किया कटाक्ष
अमन ने पीयूष पर तंज कसते हुए घड़ी और चश्मे के टेक्नोलॉजी की तुलना की और बताया कि क्यों उनके साथ जुड़ना चाहिए। अमन ने आगे कहा कि, 'मैं ज़्यादा फेंकता नहीं हूँ पर…।' जब दोनों 'शार्क' इस पिच के लिए लड़ने लगे तो प्रत्युषा ने उनके सामने एक और ऑफर रखा। उन्होंने अपनी कंपनी का 5 फीसदी 1 करोड़ रुपये में देने का फैसला किया। आखिर में दोनों शार्क ने डील पक्की की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।