Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaktimaan Fame Mukesh Khanna Reveal Why He Never Got Married

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी, बोले- नफरत तो नहीं है, लेकिन मेरी…

मुकेश खन्ना उन सेलेब में से एक हैं जिन्होंने शादी ही नहीं की है। मुकेश की उम्र 66 साल की हो गई है। अब उन्होंने शादी नहीं करने के पीछे की असल वजह बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है तो कई बार दूसरे सेलेब्स के साथ उनके पंगे हो जाते हैं। मुकेश की उम्र 66 साल है और अब तक उन्होंने शादी नहीं की। अब मुकेश ने बताया कि आखिर क्या वजह रही है उनकी शादी ना करने की।

लोग शादी को गेम की तरह खेल रहे

मुकेश ने कहा, 'मैरिज एक कॉन्स्टीट्यूशन है, एक पवित्र बंधन। मुझे लगता है कि शादी में 2 आतमाएं एक हो जाती हैं। लेकिन आज के दिनों में हम शादी को एक गेम की तरह ट्रीट करते हैं जैसे 2 गुड़ियों के बीच। हम सभी आत्माएं भगवान के इस सपने में भूमिका निभा रहे हैं।'

एक्टर ने कहा, 'जब आप इस दुनिया में आते हैं आप एक आत्मा होते हैं। किसी परिवार में जन्म लेने से जैसे अंबानी, मतलब यह नहीं कि आपका अपने भाई-बहन के साथ कर्म से परे कोई गहरा संबंध है।'

मुकेश बोले, 'आज के समय में कोई बेटा या बेटी आपके ट्रेडिशन उम्मीदों को फॉलो करते हैं। शादी भी किस्मत में लिखी होती है। दो आतम्ताएं शादी में एक होती हैं, लेकिन दोनों का अपना अलग नेचर और कर्मा है। हम खुद को बहुत महान सोचते हैं दैसे सिकंदर, शक्तिमन या रावण भी, लेकिन सच यह है कि हम कुछ भी नहीं हैं। हम बस एक सिंपल आत्मा हैं।'

खुद क्यों नहीं की शादी

मुकेश ने फिर कहा कि मेरे शादी नहीं करने की वजह यह नहीं है कि मैंने कोई कसम खाई है या कुछ भी। आज भी मैं शादी नहीं कर रहा इसलिए नहीं कि मुझे पसंद नहीं, लेकिन शायद ये मेरी किस्मत में नहीं है। ऐसा कुछ नहीं कि मैंने भीष्म प्रतिज्ञा ली है।

मुकेश से पूछा गया कि क्या वह कभी किसी से शादी करना चाहते थे तो उन्होंने कहा, 'नो कमेंट। मुझसे जब ऐसा सवाल पूछा जाता है इंटरव्यू में तो मैं नजरअंदाज कर देता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें