Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Box Office Collection Day 6 Ajay Devgn Movie Running to Touch 100 Cr Mark

Shaitaan Day 6 Collection: शैतान की कमाई जल्द छुएगी ₹100 का निशान? जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसी है चाल

  • Shaitaan Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान छठवें दिन तक 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। जानिए इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का अभी तक कितना रहा कुल कलेक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 March 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

Shaitaan Box Office Collection: कमाई का आंकड़ा तो यही बता रहा है कि फिल्म 'शैतान' पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही Rs.100 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुधवार तक 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। रिलीज डेट के बाद शुरुआती 3 दिनों में ही इस फिल्म ने 52 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। तो चलिए जानते हैं फिल्म की कमाई का अभी तक का ग्राफ और बुधवार को फिल्म ने कुल मिलाकर कितना कलेक्शन अभी तक कर लिया है।

शैतान: किस दिन किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपर नैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज वाले दिन इस फिल्म ने 14 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे ही दिन 27 प्रतिशत की दमदार उछाल के साथ इसने 18 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले रविवार को 20 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया जो कि इसका सिंगल डे में अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। इसके बाद सोमवार से कमाई में गिरावट आने लगी।

100 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब फिल्म?

सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया और मंगलवार को इसने 6 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को फिल्म अभी तक कुल 4 करोड़ 1 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है। यानि खबर लिखे जाने तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71 करोड़ 76 लाख रुपये हो चुका है। जाहिर तौर पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के काफी करीब है।

शैतान की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही रफ्तार?

पहला दिन Rs 14.75 करोड़

दूसरा दिन Rs 18.75 करोड़

तीसरा दिन Rs 20.5 करोड़

चौथा दिन Rs 7.25 करोड़

पांचवां दिन Rs 6.5 करोड़

छठवां दिन Rs 4.01 करोड़**

टोटल कलेक्शन -Rs 71.76 Cr करोड़

ये भी पढ़ें:आर माधवन की परफॉर्मेंस से लगा डर, फीका पड़ा अजय देवगन का दम, पढ़ें शैतान रिव्यू
ये भी पढ़ें:टाइगर 3: 'तुम खुद ही शैतान बन जाओगे...', जानें ऋतिक के कैमियो डिटेल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें