Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan wife gauri khan reveals her favourite spot in house mannat read

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को घर मन्नत का ये हिस्सा लगता है सबसे खास, अक्सर यहीं बिताती हैं समय

  • गौरी खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने घर मन्नत के सबसे खास हिस्से के बारे में बात की जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने बताया घर के इस हिस्से में उन्हें सबसे ज्यादा आराम मिलता है और वो अक्सर यहीं टाइम बिताती हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को घर मन्नत का ये हिस्सा लगता है सबसे खास, अक्सर यहीं बिताती हैं समय

शाहरुख खान का मुंबई का घर मन्नत किसी महल से कम नहीं समझा जाता है। खूबसूरत कमरे, आलीशान टैरेस, बड़ा हॉल इस घर की खासियत है। अब हाल में एक्टर की पत्नी गौरी खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने इस घर के उस हिस्से के बारे में बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। गौरी, पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने घर को खुद डिजाइन किया है। उनके लिए घर का हर कोना खास है। लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां उन्हें सुकून मिलता है।

हाल में NDTV के साथ बातचीत में गौरी ने अपने घर मन्नत के पूलसाइड एरिया को अपना फेवरेट स्पॉट बताया। गौरी ने बताया कि जब भी वो परेशान होती हैं यहीं आ कर आराम करती हैं। गौरी से जब पूछा गया कि घर डिजाइन करना ज्यादा मुश्किल काम है या फिल्म प्रोड्यूस करना। उन्होंने कहा कि उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस करना ज्यादा मुश्किल है।

बता दें, ऐसी खबरें हैं कि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अपना घर मन्नत छोड़कर किराए के घर में रहने जा रहे हैं। इसके पीछे का कारण घर की मरम्मत का काम है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर के घर में इस साल मई से काम शुरू होने जा रहा है जो अगले दो सालों तक चलेगा। तब तक एक्टर की फैमिली पाली हिल में एक किराए के लक्ज़री अपार्टमेंट में रहेंगे। इस अपार्टमेंट की कीमत 24 लाख महिना बताई गई थी। हालांकि, हम इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपने करियर को ब्रेक देते हुए दोनों बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान को इंडस्ट्री में सेट करने पर लगे हुए हैं। आर्यन ने अपनी एक फिल्म डायरेक्ट की है जो इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दूसरी तरफ सुहाना के फ्लॉप डेब्यू के बाद वो खुद बेटी के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें