Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh khan says it s very inappropriate times better not to have sense of humour

शाहरुख खान बोले- मजाक करने में लगता है डर, वक्त ठीक नहीं है, लोग सेंसिटिव हो गए हैं, कोई न कोई…

  • शाहरुख खान का मानना है कि उनके मजाक का लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं। उन्हें लगता है कि आजकल के समय में सेंस ऑफ ह्मूमर न होना ही ठीक है। शाहरुख ने कहा कि वह खुद को मजाक करने से रोक लेते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान अपने अपनी हाजिर जवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि अब उन्हें लगता है कि आजकल हंसी-मजाक न करना ही बेहतर है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार टोकती रहती है कि मजाक न करें क्योंकि लोगों को ये समझ नहीं आता है। शाहरुख ने बताय कि अब वह खुद पर कंट्रोल करते रहते हैं।

ठीक समय नहीं है

शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में थे। यहां उन्होंने लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट में भी समय दिया। शाहरुख खान ने बताया कि वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं लेकिन उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को लोग गलत तरीके से ले लेते हैं। वह बोले, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मुझमें सेंस ऑफ ह्यूमर जन्मजात है। मैं लोगों को हंसा सकता हूं लेकिन यह समय ठीक नहीं चल रहा। इसलिए मैं खुद को कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं। मेरी टीम हमेशा बोलती रहती है, लोग आपका मजाक नहीं समझ पाते।'

आसान नहीं कॉमेडी

शाहरुख बोले, 'अब लोग सेंसिटिव हो गए हैं। आप कुछ बोलेंगे और कोई न कोई परेशान हो जाएगा। बेहतर है कि सेंस ऑफ ह्यूमर न हो।' शाहरुख ने बताया कि रोमांस, एक्शन के बाद वह कॉमेडी और हॉरर भी करना चाहते हैं। शाहरख बोले, 'एक एक्टर के तौर पर मुझे लगता है कि कॉमेडी बहुत कठिन है। मुझे लगता है कि यह बहुत सीरियस काम है। यह बहुत कठिन भी है। इसमें ज्यादातर एक्टर्स फेल हो जाते हैं। इसमें मैं भी फेल हुआ हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें