Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan returns from alibaug farm house with his pet puppy

अलीबाग में छुट्टियां मना कर मुंबई लौटे शाहरुख़ खान, साथ दिखा नया मेहमान

अलीबाग में क्रिसमस की छुट्टियां मना कर परिवार संग वापस लौटे शाहरुख़ खान, पैपराजी और फैंस को बचते हुए निकले किंग खान। साथ नजर आया ये नया मेहमान।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान परिवार के साथ अलीबाग वाले फार्म हाउस पर छुट्टियां मना कर वापस मुंबई लौट आए हैं। एक्टर को आज गौरी खान, बेटी सुहाना, अबराम के साथ मुंबई में स्पॉट किया। इस मौके पर परिवार का नया सदस्य भी साथ नज़र आया जिसे खुद किंग खान ने अपने हाथों में लिया हुआ था। ये नया सदस्य घर का प्यारा डॉग है। शाहरुख़ बोट से उतरने के बाद अपने प्यारे पपी को हाथ में लिए तुरंत गाड़ी में बैठ कर चल दिए। पैपराजी और फैंस से बचने के लिए उन्होंने एक लॉन्ग ब्लैक जैकेट से खुद को कवर किया हुआ था।

शाहरुख़ खान के साथ बेटी सुहाना और उनके कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी स्पॉट हुए। हलांकि, सुहाना दूसरी गाड़ी में बैठ कर घर के लिए रवाना हुई। किंग खान के फैंस ने कुछ वीडियोज X पर शेयर किए हैं।

शाहरुख़ खान हर साल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर अपने परिवार को देते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक्टर परिवार और उनके दोस्तों को अलीबाग के फार्म हाउस ले गए थे। हलांकि, इस फैमिली टाइम में आर्यन खान नज़र नहीं आए।

वर्क फ्रंट की बाते करें तो पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरुख़ खान बेटी सुहाना के साथ सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर ग्रे शेड्स में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख़, सुहाना के किरदार को ट्रेनिंग देते नज़र आएंगे। दूसरी तरफ आर्यन खान भी अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं। आर्यन ने स्टारडम नाम की फिल्म डायरेक्ट की है जो थिएटर पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें