Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh Khan Next Film SRK Will Be Seen On Big Screen in 2026 With his Daughter Suhana Khan in FIlm King

ये है शाहरुख खान की अगली फिल्म, विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं अभिषेक बच्चन

  • बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की अगली फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। आइए आपको इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम, स्टार कास्ट और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में देखा गया था। ऐसे में उनके फैंस उन्हें और उनकी फिल्मों को मिस कर रहे हैं। जब साल 2024 के कैलेंडर में शाहरुख की किसी भी फिल्म का नाम नहीं दिखा, तब उनके फैंस उम्मीद करने लगे कि साल 2025 में शायद उन्हें शाहरुख की कोई फिल्म देखने को मिले। हालांकि, अब तक हुई अनाउंसमेंट के मुताबिक, साल 2025 में भी शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। वह सीधे साल 2026 में ‘किंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

फिल्म के डायरेक्टर

शाहरुख की ‘किंग’ का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। बता दें, सुजॉय घोष ने 'कहानी', 'जाने जान', 'बदला' जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में डायरेक्ट की हैं। 

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म शाहरुख के साथ सुहाना भी नजर आएंगी। इसके अलावा, अभिषेक बच्चन भी फिल्म में दिखाई देंगे। पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे। इसके अलावा, 'मुंज्या' से लाइमलाइट में आने वाले अभय वर्मा भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म के लिए शाहरुख ने कम किया अपना वजन

ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। शाहरुख खान ने स्विट्जरलैंड में हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे पास आइसिंग मशीनों से भरे दो बैग हैं। एक्शन सीन्स के बाद मेरी हालत इतनी खराब हो जाती है कि कोई मेरी पीठ दबा रहा होता है तो कोई मसाज दे रहा होता है। मुझे चलने में भी परेशानी होने लगती है और फिर अचानक आपको आपके फैंस दिख जाते हैं और आप उन्हें फ्लाइंग किस दे रहे होते हैं।” बता दें, इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपना वजन कम किया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इसकी रिलीज डेट शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन (2 नवंबर) पर अनाउंस की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें