Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh khan movie baazigar 2 sequel on cards producer ratan jain says it will definitely be made

शाहरुख-काजोल की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, मूवी में विलन बने थे किंग खान

  • शाहरुख खान अपने करियर की शुरुआत में कुछ फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। इनमें से एक सुपरहिट मूवी फिर से बनने का प्लान चल रहा है। प्रोड्यूसर का कहना है कि शाहरुख को ही लीड रोल में लेंगे और फिल्म जरूर बनेगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं। अब इसका सीक्वल आने की खबर है। प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया है कि इस बारे में शाहरुख खान से बात चल रही है लेकिन अभी ठोस स्क्रिप्ट या प्लान तैयार नहीं हो पाया है। प्रोड्यूसर की मंशा है कि लीड रोल में शाहरुख होंगे तब ही बात आगे बढ़ेगी। लेकिन मूवी को आज के जमाने के हिसाब से नए फ्लेवर में तैयार किया जाएगा।

बनेगी जरूर

बाजीगर के मेकर्स इसका पार्ट 2 बनाने का प्लान कर रहे हैं। वह इसके लिए ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जो एक्साइटिंग हो। साथ ही इसका डायरेक्शन भी फ्रेश रखना चाहते हैं। प्रो्यूसर रतन जैन ने ईटाइम्स को बताया, 'हम बाजीगर 2 के बारे में शाहरुख खान से बात करते रहते हैं लेकिन अभी तक कुछ खास नहीं हुआ। लेकिन यह बनेगी जरूर।'

शिल्पा शेट्टी का डेब्यू

बाजीगर फिल्म साल 1993 में बनी थी। शाहरुख खान लीड रोल में थे। उनका किरदार नेगेटिव शेड लिए था। फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी थीं। शिल्पा की यह डेब्यू हिंदी फिल्म थी।

ये थी कहानी

मूवी में शाहरुख खान ने विकी मल्होत्रा का रोल निभाया है। वह अपने पिता के साथ हुए धोखे और मौत का बदला मदन चोपड़ा (दलीप ताहिल) से लेते हैं। वह मदन की दो बेटियों से प्यार का नाटक करते हैं। सीमा (शिल्पा शेट्टी) की ऐसे हत्या करते हैं कि लोगों को आत्महत्या लगे। वह मदन चोपड़ा का विश्वास जीतकर बिजनस भी हथिया लेते हैं। बाजीगर करीब 4 करोड़ के बजट में बनी थी। इसकी ग्रॉस कमाई 32 करोड़ और भारत में नेट कमाई 15 करोड़ रुपये थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें