Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan madhuri dixit reharsal video from iifa awards 2025 leaked

IIFA 2025: शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित का डांस रिहर्सल वीडियो हुआ लीक, यूजर्स बोले-नॉस्टैल्जिया

  • शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित का डांस रिहर्सल वीडियो लीक हो गया है। दोनों दिल तो पागल है के गाने 'कोई लड़की है' पर रिहर्सल करते देखे जा सकते हैं। ये डांस परफॉरमेंस आज जयपुर के IIFA अवार्ड्स में करने वाले हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
IIFA 2025: शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित का डांस रिहर्सल वीडियो  हुआ लीक, यूजर्स बोले-नॉस्टैल्जिया

IIFA 2025 का ग्रैंड आगाज हो चुका है। आज शाम राजस्थान के जयपुर में बॉलीवुड सेलेब्रिटी परफॉर्म करने वाले हैं। अब IIFA इवेंट से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित साथ रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख और माधुरी को दिल तो पागल है के हिट ट्रैक ‘कोई लड़की है’ पर बच्चों के ग्रुप के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। शाहरुख काले रंग की ड्रेस में नजर आए, जबकि माधुरी काले और सफेद रंग के खूबसूरत एन्सेम्बल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों को सालों बाद इस गाने पर डांस करते देख फैंस की यादें ताजा हो गईं।

ये वीडियो X यूजर ने शेयर किया है जिसपर फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘आज का प्यार वीडियो’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये लोग तो बूढ़े नहीं हो रहे’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ये बेस्ट परफॉरमेंस होने वाली है’, एक यूजर ने लिखा, ‘नॉस्टैल्जिया’।

शाहरुख और माधुरी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है, देवदास, कोयला, अंजाम जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया है। उनके ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने दिलों को जीता है।

IIFA 2025 का ग्रैंड अवार्ड शो आज को जयपुर के एक्सीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित हो रहा है। इस साल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर के साथ ये अवार्ड नाइट होस्ट करने वाले हैं। शाहरुख और माधुरी के अलावा, कृति सेनन, करीना कपूर और शाहिद कपूर आज परफोर्म करने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।