‘डर’ और ‘बाजीगर’ के अलावा शाहरुख खान ने और कौन-सी फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है?
- शाहरुख खान ने अब तक तीन फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। इन तीन फिल्मों में से दो फिल्में- ‘डर’ और ‘बाजीगर’ हैं। आपको तीसरी फिल्म का नाम बताना है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह है। जब भी कोई शाहरुख का नाम लेता है दिमाग में उनका सिग्नेचर पोज और उनकी रोमांटिक फिल्में आती हैं। हालांकि, शाहरुख ने सिर्फ रोमांटिक फिल्में नहीं की हैं। उन्होंने एक्शन और कॉमेडी फिल्में भी की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने विलेन का रोल भी निभाया है। जी हां, उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों में विलेन का किरदार प्ले किया है। पहली 'बाजीगर' और दूसरी 'डर'। क्या आप तीसरी फिल्म का नाम बता सकते हैं?
तीसरी फिल्म का नाम
तीसरी फिल्म, जिसमें शाहरुख खान ने निगेटिव रोल प्ले किया है, उसका नाम 'अंजाम' है। इसमें शाहरुख के फैंस को उनका खूंखार रूप देखने को मिला था। शाहरुख को इस फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और दीपक तिजोरी थे।
कुछ ऐसी थी फिल्म की कहानी
'अंजाम' मूवी साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख का छोटा रोल था, लेकिन दमदार रोल था। उन्होंने इस फिल्म में एक पजेसिव लवर का किरदार निभाया था। वहीं माधुरी दीक्षित ने एक ऐसी वाइफ के रोल प्ले किया जो अपने पजेसिव लवर से अपने पति की मौत का बदला लेती है। इस फिल्म के गानों को आज भी पसंद किया जाता है खासकर 'चने के खेत में'।
बॉक्स ऑफिस
माधुरी और शाहरुख इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 9.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।