पहलगाम आतंकी हमले पर अब आया शाहरुख खान का ट्वीट, लिखा- दुख और गुस्सा जताने के लिए…
- पहलगाम आतंकी हमले पर अब शाहरुख खान ने ट्वीट किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है साथ ही लिखा है कि इस तरह के घटना के खिलाफ हमें न्याय मिलना चाहिए।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने दुख और गुस्सा जताया है। शाहरुख ने इस ट्रैजिडी से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही लिखा है कि हमें एकजुट रहना चाहिए और इस तरह की आतंकी घटना के खिलाफ न्याय मिलना चाहिए।
शाहरुख ने यह लिखा
शाहरुख ट्वीट करते हैं, 'पहलगाम में विश्वघात और हिंसा की जो अमानवीय हरकत की गई उसका दुख और गुस्सा जताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। ऐसे समय में हम सिर्फ ऊपरवाले को देखकर उन परिवारों के लिए एक प्रार्थना कर सकते हैं जिन पर ये दुख का पहाड़ टूटा। मैं अपनी ओर से गहरा दुख प्रकट करता हूं। हम राष्ट्र के तौर पर एकजुट और मजबूत हों और इस वीभत्स घटना के खिलाफ न्याय मिले।'
कई सिलेब्स ने जताया दुख
शाहरुख से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग सोशल मीडिया पर दुख जता चुके हैं। अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत और करीना कपूर सहित कई सिलेब्स अपने इंस्टा और X अकाउंट पर दुख और गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म अबीर-गुलाल का भी सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो चुका है। लोग लिख रहे हैं कि देशद्रोही ही इस फिल्म को देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।