Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh khan calls Vicky Kaushal nepo kid says main outsider hun godfather ki zarurat nahi

विकी कौशल से बोले शाहरुख खान, मैं तुम्हारी तरह नेपोकिड नहीं आउटसाइड हूं

  • शाहरुख खान और विकी कौशल जब आईफा के मंच पर एक साथ आए तो लोगों को खूब एंटरटेन किया। विकी ने शाहरुख की टांग खींचने की कोशिश की तो शाहरुख ने उन्हें नेपोकिड और इंडस्ट्री का बच्चा कहकर बोलती बंद कर दी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान जब अवॉर्ड शोज के स्टेज पर होते हैं तो खूब मस्ती करते हैं। रीसेंटली आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स के दौरान दर्शकों के लिए कुछ ऐसा ही अनुभव रहा। उन्होंने विकी कौशल के साथ मजाक करके दर्शकों को एंटरटेन किया। विकी ने शाहरुख का मजाक उड़ाने की कोशिश की तो किंग खान ने पलटकर उन्हें ही नेपोकिड बोल दिया। बता दें कि विकी के पिता शाम कौशल जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं।

विकी को कहा इंडस्ट्री क बच्चा

आईफा के मंच पर शाहरुख खान ने मजाक में कहा कि वह एवेंजर्स, स्पाइडरमैन और जुरासिक पार्क जैसी फिल्में रिजेक्ट कर चुके हैं। इस पर विकी ने मजे लेने की कोशिश की और बोले कि क्या फ्रैंसिस फोर्ड कोपोला ने उन्हें गॉडफादर ऑफर की थी। विकी बोले, 'कोपोला साहब भी गॉडफादर लेके पहले मन्नत ही आए होंगे? इस पर शाहरुख बोले, 'कोपोला ने बहुत चक्कर लगाए लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि मुझे गॉडफादर की जरूरत नहीं है, मैं किसी (विकी की तरफ इशारा करके) की तरह नेपोकिड नहीं हूं। इंडस्ट्री के बच्चे इधर-उधर क्या देख रहा है?'

खींची एक-दूसरे की टांग

विकी ने इसके बाद शाहरुख खान को उनकी कुछ फ्लॉप फिल्में गिनानी शुरू कीं। पूछा, सर आपने हैरी मेट सेजल क्यों की थी? शाहरुख बोले, वो मेरी दूसरी गलती थी। हर इंसान को तीन गलतियां अलाउड हैं। इसके बाद शाहरुख खान ने विकी कौशल को उनकी फ्लॉप याद दिलाई। बोले, कभी ऐसी फिल्म मत करना टाइटल में ही उसकी कहानी हो। 'हैरी मेट सेजल' पिक्चर खत्म। 'बड़े मियां छोटे मियां' पिक्चर खत्म। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' इस पर विकी बोले, पिक्चर खत्म। बता दें कि ग्रेट इंडियन फैमिली विकी कौशल की फिल्म थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें