Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh Khan Angry With Media After Aryan Khan Drug Case 2021

Shah Rukh Khan पैप्स के कैमरे में क्यों नहीं होते कैद? मीडिया की इस बात से नाराज हैं किंग खान

आर्यन खान केस 2021 के बाद से शाहरुख खान मीडिया और पैप्स से अक्सर बचते हैं। आइए जानते हैं क्या है वजह।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान उन एक्टर्स में से हैं जो अपने फैंस को बेहद प्यार से ट्रीट करते हैं। हालांकि, उनके फैंस तब हैरान रह गए थे जब शाहरुख खान मुंबई में पैप्स के कैमरे से बचते नजर आए और उन्होंने किसी भी मीडिया इवेंट में हिस्सा लेना बंद कर दिया। अब मुंबई के paparazzo वरिंदर चावला ने बताया है आखिर क्यों किंग खान मीडिया इवेंट्स और पैप्स के कैमरे से दूरी बनाकर रखते हैं। 

पठान के रिलीज के वक्त बनाई शाहरुख की वीडियो

हिंदी रश के साथ खास बातचीत में विरेंदर चावला ने बताया कि कैसे एक बार शाहरुख खान का उनके पास फोन आया था और उन्होंने शाहरुख से लगभग पांच मिनट बात की थी। विरेंदर चावला ने घटना का जिक्र करते हुए कहा, "जब साल 2023 में पठान रिलीज हुई थी, तब मेरी टीम ने शाहरुख खान को स्पॉट किया था और उनकी वीडियो मुझे बनाकर भेजी थी। लेकिन मुझे वो पसंद नहीं आया था। ऐसा लग रहा था कि जैसे हम उनकी निजता का हनन कर रहे हैं। और शाहरुख नाराज लग रहे थे।"

शाहरुख के पीआर मांगी माफी

उन्होंने आगे बताया कि तब मैनें एक्टर के पीआर को फोन लगाया और उन्हें शाहरुख के वीडियो के बारे में बताया। साथ ही, मैनें उनसे कहा कि हम इस वीडियो को इस्तेमाल नहीं करेंगे। मैनें उनके पीआर से शाहरुख की निजता का हनन करने के लिए माफी भी मांगी। 

जब विरेंदर के पास आया शाहरुख का कॉल

विरेंदर ने आगे बताया कि आप विश्वास नहीं करेंगे, जैसे ही मेरी उनके पीआर से बात हुई, ठीक कुछ देर बाद मुझे शाहरुख खान की मैनेजर का फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा कि शाहरुख मुझसे बात करना चाहते हैं। शाहरुख और मेरी पांच मिनट तक बात हुई। विरेंदर ने कहा कि उनसे बात करने के बाद मुझे उनके बच्चों के प्रति, आर्यन खान के प्रति उनके प्यार का एहसास हुआ। 

इसलिए नाराज थे शाहरुख

विरेंदर ने कहा कि मेरे भी बच्चे हैं। अगर लोग मेरे बच्चों के बारे में गलत या नकारात्मक बात करेंगे तो मुझे भी दुख होगा। शाहरुख उस वक्त दुखी और परेशान थे, लेकिन किसी को भी इस चीज की परवाह नहीं थी। हम शिकायत करते थे कि शाहरुख तस्वीरें नहीं देते और हमेशा अपना फेस छिपा लेते हैं। लेकिन शाहरुख मीडिया से नाराज थे। विरेंदर बोले कि आर्यन खान केस में मीडिया ने जो उनके बेटे के साथ किया शाहरुख उससे बहुत नाराज थे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें