Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahid kapoor wife mira rajput funny acting video goes viral, users say alamzeb se jyada expression

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का वायरल हुआ एक्टिंग वीडियो, यूजर्स बोले-आलमजेब से ज्यादा एक्सप्रेशन

  • शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की एक्टिंग देख यूजर ने बताया आलमजेब से बेहतर, फिल्मों में काम करने की दी एडवाइस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देती रहती हैं। मीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए अक्सर मज़ेदार रील्स बनाती हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करने वाले फैंस पसंद करते आए हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एक्टर देवर ईशान खट्टर के सामने डायलॉग बोलते देखा जा सकता है। इस वीडियो में मीरा की डायलॉग डिलीवरी और चेहरे के एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है।

मीरा राजपूत का वायरल वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरा गुस्से में ईशान खट्टर से कहती हैं कि वो जीत गई हैं। ये इंग्लिश डायलॉग कुछ ऐसा है ‘आई वन ब्रदर, आई वन, यू लॉस्ट, बाय ब्रदर।’ ये मज़ेदार वीडियो उस पर मीरा के जबरदस्त एक्सप्रेशन पसंद किए जा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर मीरा को हीरामंडी की आलमजेब से बेहतर बताया।

आलमजेब से ज्यादा एक्सप्रेशन

मीरा राजपूत का ये मज़ेदार वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘आलमजेब से ज्यादा एक्सप्रेशन', अन्य एक यूजर ने लिखा 'अब तुम्हें एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए। तुम जबरदस्त हो।' एक और यूजर ने लिखा ‘लेडी कबीर सिंह।’ ये वीडियो शाहिद कपूर ने रिकॉर्ड किया है।

अब बन गईं हैं बिज़नस वुमन

बता दें, मीरा राजपूत फिल्मी बैकग्राउंड से अलग होने के बाद भी इंडस्ट्री में काफू एक्टिव हैं। उन्हें कई शोज़, इवेंट में पति के साथ देखा गया है। इसके साथ वो अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन की परवरिश भी कर रही हैं। मीरा घर-गृहस्ती संभालने के साथ हाल में ब्यूटी प्रोडक्ट A Kind Beauty की को-फाउंडर भी बनीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें