शाहिद कपूर ने शेयर किया देवा टाइटल सॉन्ग का रिहर्सल वीडियो, शानदार डांस करते आए नजर
- शाहिद कपूर ने शेयर किया फिल्म देवा के टाइटल सॉन्ग की रिहर्सल का वीडियो। अपने कोरियोग्राफर के साथ खूब पसीना बहा रहे हैं शाहिद, कोरियोग्राफर भी साथ आए नजर।
शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म देवा का टाइटल सॉन्ग हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसने ऑडियंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस गाने में शाहिद वापस अपने डांसिंग अवतार में नजर आए हैं। गाने के बोल और डांस स्टेप शानदार है। अब एक्टर ने इस गाने को तैयार करने के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद अपने डांस कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस के साथ रिहर्सल रूम में प्रक्टिस करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपको शाहिद का डांसर वाला रूप एक बार फिर देखने की मिलेगा।
शाहिद कपूर कितने कमाल के डांसर हैं वो एक बार फिर से फैंस को याद आने वाला है। एक्टर ने फिल्म के रोल के लिए अपने बाल छोटे रखे हुए हैं। उन्होंने इस गाने के लिए खूब पसीना बहाया है।
फिल्म देवा की बात करें तो इसका डायरेक्शन मलयालम सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने किया है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ईमानदार और निडर पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधियों से समाज को मुक्त कराने के मिशन पर है। शाहिद का यह नया अवतार उनके पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग और ताज़गी भरा है। हाल में फिल्म के टीजर ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया था। अब उन्हें देवा के रोल में देखने का इंतजार हो रहा है। ये फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।