Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahid Kapoor Movie Ashwatthama Put On Hold As Budget Bloats Over 500 Crore

500 करोड़ में बन रही शाहिद कपूर की अश्वत्थामा फिल्म को झटका, बजट की कमी के चलते रुका प्रोजेक्ट

शाहिद कपूर की फिल्म अश्वत्थामा जिसे वाषु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं, उसको लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस निराश हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

शाहिद कपूर की एक बड़ी फिल्म की तैयारी चल रही है, जिसका नाम अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज है। हालांकि, फिल्म अब एक बड़ी दिक्कत से जूझ रही है। इस फिल्म के जरिए अश्वत्थामा की कहानी को बड़े पर्दे पर लाया जाना था, जिसके लिए काफी पैसा भी खर्च किया जा रहा था। लेकिन बजट की कमी की वजह से अब इस फिल्म को रोक दिया गया है, जिससे शाहिद को झटका लगा है।

मार्च में हुई थी अनाउंसमेंट

इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य रोल करने वाले हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को बजट की कमी और अन्य लॉजिस्टिकल चैलेंजेस की वजह से रोक दिया गया है। इस पौराणिक फिल्म की अनाउंसमेंट मार्च में की गई थी, जिसे कन्नड़ फिल्ममेकर सचिन बी रावी बना रहे थे। यह अमेजन प्राइम वीडियो का भी सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा था।

ये है बड़ा चैलेंज

अमेजन स्टूडियोज और वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेमनेंट मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका बजट 500 करोड़ से भी अधिक बताया जा रहा। इसको लेकर प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक शख्स ने कहा, 'प्रोजेक्ट काफी बड़ा था। इसको इस तरह से बनाया जाना था, जिससे यह इंटरनेशनल फैंटेसी ऐक्शन फिल्म को टक्कर दे सके। इसकी शूटिंग कई देशों में होनी थी, लेकिन जब हमने काम शुरू किया तो लॉजिस्टिक और बाकी चीजों को देखते हुए समझ आ गया कि बजट बड़ा चैलेंज होने जा रहा है। पूजा एंटरटेनमेंट का कर्ज भी बड़ा चैलेंज बन गया है।'

बता दें कि इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी। वह अपनी फिजिकल ट्रेनिंग पर काफी फोकस कर रहे हैं। सोर्स ने आगे बताया कि मार्केट की करेंट सिचुएशन को देखते हुए स्टूडियोज मेगा बजट की फिल्मों को हरी ग्रीन सिग्नल देने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। अश्वत्थामा जैसे प्रोजेक्ट के साथ काफी रिस्क भी होता है। वहीं, शाहिद कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखे थे, जिसमें कीर्ति सेनन और डिंपल कपाड़िया भी थीं। अब वे देवा में दिखाई देंगे और इसमें पूजा हेगड़े और कुब्रा सैत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें