Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahid Kapoor Got Angry on Paps Asked to Stop Taking Pictures For What Reason

'कबीर सिंह' वाले मूड में दिखे शाहिद कपूर, मीरा के साथ जा रहे थे जब आया गुस्सा और फिर...

Shahid Kapoor Got Angry: शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रेस्त्रां से बाहर आ रहे थे जब उनका पारा चढ़ गया। एक्टर की पिछली फिल्म काफी सक्सेसफुल रही थी। मीरा के साथ उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

Shahid Kapoor Viral Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' काफी सक्सेसफुल रही। आमतौर पर शांत और शालीन नजर आने वाले एक्टर सोमवार को 'कबीर सिंह' मोड में नजर आए। शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट पर निकले थे जब फोटोग्राफर्स ने उनकी साथ में तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में शाहिद कपूर का पारा चढ़ गया और वो पापाराजी से लाउड आवाज में बोले- सुनो आप लोग यह करना बंद करोगे? हालांकि फोटोग्राफर्स अपना काम करते रहे।

फोटोग्राफर्स पर क्यों भड़के शाहिद कपूर?

शाहिद कपूर ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी और वहीं मीरा राजपूत जेट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। कपल साथ में काफी कूल लग रहा था और रेस्त्रां से बाहर आते वक्त पापाराजी की भीड़ देखकर उनका पारा चढ़ गया। शाहिद कपूर बोले- गायज आप लोग यह करना बंद करोगे? आप लोग ठीक से पेश नहीं आ सकते क्या? जाहिर तौर पर शाहिद कपूर का मूड किसी बात के चलते खराब था। हालांकि उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का रिएक्शन कमेंट बॉक्स में काफी डिफरेंट था।

कमेंट बॉक्स में ऐसा है लोगों का रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, "थोड़ी दूरी बनाकर रखो यार। लाइफ है सबकी। थोड़ा स्पेस दो और फिर मिलो।" कुछ लोगों ने जहां पापाराजी पर गुस्सा निकाला तो कुछ ने शाहिद पर ही सवाल दाग दिया। एक शख्स ने लिखा, "क्यों भाई?" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "और करो ट्रैवल प्लान शेयर।" दूसरे ने लिखा, "मीडिया बुलाते ही क्यों हो अगर तस्वीरें नहीं खिंचवानी होती हैं।" एक शख्स ने लिखा, “सर यह आपका स्टारडम है। इसे एन्जॉय कीजिए।”

सुपरहिट रही थी शाहिद-कृति की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सैनन के साथ शाहिद कपूर की फिल्म TBMAUJ काफी सक्सेसफुल रही। यह फिल्म एक ऐसे इंजीनियर की कहानी थी जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है। धीरे-धीरे उसे पता चलता है कि जिस लड़की पर वो दिल हार बैठा है वो असल में एक रोबोट है। शुरू में तो लव स्टोरी नॉर्मल ढंग से आगे बढ़ती रहती है लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब लड़का एक रोबोट से प्यार करने के डिसअडवांटेज समझता है। फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें