शाहिद कपूर की फिल्म देवा के पोस्टर में दिखी अमिताभ बच्चन की झलक, रिलीज डेट आई सामने
- शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा की रिलीज डेट के साथ मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। एक्टर अभी तक के सबसे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अमिताभ बच्चन की भी झलक देखी जा सकती है। देवा इस महीने के अंत में रिलीज होने जा रही है।
कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर के फैंस उन्हें एक जबरदस्त फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की रिलीज डेट और मोशन पोस्टर जारी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। पोस्टर में सफेद शर्ट में नजर आ रहे शाहिद सिंह का जबरदस्त स्वैग देखा जा सकता है। पीछे अमिताभ बच्चन की पेंटिंग और साथ में सिगरेट पीते हुए देवा। इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपने बाल कटवाए हुए हैं और वजन भी कम किया है। देवा 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।
शाहिद कपूर की फिल्म देवा के मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार से उनके किरदार विजय की पेंटिंग देखी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है देवा में भी एक्टर का रोल एंग्री मैन का होने वाला है। हालांकि, फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी नहीं है। शाहिद कपूर के फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी। उनके अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पवैल गुलाटी, और प्रवेश राणा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इन शानदार कलाकारों की मौजूदगी से देवा में जानदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है।
बता दें, 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर कोई बड़ी फिल्म नहीं दे पाए हैं। कबीर सिंह के बाद एक्टर को जर्सी, ब्लडी डैडी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा शाहिद ने विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज फर्जी भी की है जिसे अच्छा रिस्पोंस मिला था। अब देवा से जबरदस्त एक्शन की उम्मीदें हैं। फिल्म को साउथ के फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।