Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Wife Gauri Is Taking Care Of Actor During Ipl Finale As She Remind Him To Wear Mask Everytime Watch Video

IPL फाइनल में शाहरुख खान की तबीयत को लेकर चिंता में थीं गौरी, वीडियो में देखें कैसे एक्टर को बार-बार दी हिदायत

शाहरुख खान और गौरी खान के आईपीएल फिनाले से कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी दोनों पर प्यार आ जाएगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आईपीएल फिनाले में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने गए थे। दरअसल, फिनाले से पहले वाले केकेआर के मैच में शाहरुख, अहमदाबाद गए थे और वहां गर्मी की वजह से एक्टर की तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही शाहरुख टीम को सपोर्ट करने फिनाले में आ गए थे, लेकिन इस दौरान गौरी खान पति का पूरा ध्यान रख रही थीं।

गौरी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां वह कई बार शाहरुख को मास्क पहनने के लिए बोल रही हैं। गौरी का शाहरुख का ऐसा ध्यान रखना फैंस को बहुत पसंद आया और वे किंग खान की क्वीन को थैंक्यू भी बोल रहे हैं।

क्या है वीडियो में

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शाहरुख ने मास्क उतारा हुआ है तो गौरी उन्हें मास्क पहनने के लिए बोल रही हैं। वहीं मैच जीतने के बाद जब शाहरुख टीम के साथ ग्राउंड पर होते हैं तब भी गौरी उन्हें सबके बीच में मास्क पहनने को बोलती हैं और किंग खान भी पत्नी की बात मान लेते हैं।

 

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को शेयर कर लिखा है गौरी अपने पसंदीदा इंसान को प्रोटेक्ट कर रही हैं और बार-बार उन्हें मास्क पहनने को बोल रही हैं। वहीं एक ने लिखा कि यही है सच्चा प्यार। किसी ने लिखा कि जिस तरह गौरी, शाहरुख का ध्यान रख रही हैं वो काफी इमोशनल मोमेंट है।

प्रोफेशनल लाइफ

शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डंकी में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जो एक्शन से भरपूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी लाडली यानी सुहाना खान भी नजर आएंगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें