शादी में शाहरुख ने परफॉर्मेंस के कितने पैसे लिए? फैंस के सवाल का मेकअप आर्टिस्ट ने दिया जवाब
- शाहरुख खान ने हाल ही में दिल्ली की एक शादी में परफॉर्म किया। इस शादी में शाहरुख ने दुल्हन की तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि शादी में परफॉर्म करने के लिए शाहरुख ने कितने रुपये लिए? इसका जवाब मेकअप आर्टिस्ट ने दिया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ शाहरुख खान इवेंट्स में परफॉर्म करते हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने दिल्ली की एक शादी में हिस्सा लिया। इस शादी में शाहरुख खान ने परफॉर्मेंस भी दी। इस शादी से शाहरुख खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान ने इस शादी में परफॉर्म करने के कितने पैसे लिए? फैंस के सवालों का जवाब मेकअप आर्टिस्ट ने दिया है।
दिल्ली की शादी में शाहरुख खान ने किया परफॉर्म
दुल्हन का मेकअप करने वाली आर्टिस्ट अमृत कौर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख खान डांस परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वो दूल्हा-दुल्हन के सामने अपना सिग्नेचर पोज करते नजर आ रहे हैं और साथ ही वो दुल्हन से कहते नजर आ रहे हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं। शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख का ये वीडियो शेयर करते हुए अमृत कौर ने लिखा- "शाहरुख खान आपने जिस तरह से मेरी दुल्हन की तारीफ की है, उससे मेरा दिन बन गया है। मेरी उस दिन की कड़ी मेहनत रंग लाई है।"
लोगों ने पूछा शाहरुख ने कितने लिए रुपये?
इस वीडियो पर शाहरुख के फैंस ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सबसे ज्यादा लकी गर्ल है। वहीं, एक ने लिखा कि किसी ने मेरा सपना जी लिया है। इस वीडियो पर बहुत सारे फैंस ने कमेंट करके पूछा कि शाहरुख ने इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे लिए। इनमें से ही एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि शाहरुख दूल्हा-दुल्हन के फैमिली फ्रेंड है। वहीं लोगों ने कमेंट करके लिखा कि शाहरुख ने कम से कम 60 लाख या उससे ज्यादा पैसे तो लिए ही होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।