शाहरुख खान इस पॉलिटिशियन को मानते हैं अपनी बहन, हर साल राखी पर करते हैं उनके फोन का इंतजार
- शाहरुख खान एक पॉलिटिशियन को अपनी बहन मानते हैं। आइए आपको बताते हैं कि हर साल शाहरुख खान राखी पर किस पॉलिटिशियन के कॉल का इंतजार करते हैं।

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान का पश्चिम बंगाल से गहरा रिश्ता है। एक्टर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। वह साल 2012 में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर भी बने थे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी को वह अपनी बहन मानते हैं। इतना ही नहीं, ममता बनर्जी हर साल राखी पर उन्हें कॉल करके शुभकामनाएं भी देती हैं। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था।
2014 में पहली बार बांधी थी राखी
आज से 11 साल पहले पहली बाद ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को राखी बांधी दी थी। दरअसल, तब कोलकाता पुलिस ने एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इस इवेंट में शाहरुख की मुलाकात ममता बनर्जी से हुई थी। अगले दिन रक्षा बंधन था, ऐसे में ममता ने उन्हें भाई का ओहदा दिया थी और उनकी कलाई में राखी बांधी थी। शाहरुख ने भी राखी के सम्मान को समझते हुए ममता दीदी के पैर छूए थे।
शाहरुख का बयान
फिर तीन साल बाद जब शाहरुख अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने कोलकाता गए थे तब उन्होंने अपने और ममता के रिश्ते पर बात की थी। शाहरुख ने वहां की मीडिया को बताया था कि वह हर साल रक्षा बंधन पर दीदी यानी ममता बनर्जी के कॉल का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘हर साल मैं एक खास विश का इंतजार करता हूं। दीदी मुझे हर साल राखी पर कॉल करके विश करती हैं। मैं इस साल भी उनके कॉल का इंतजार करूंगा।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।